Sscglpinnacle Dhaka

Last One Year Important ALL Appointments Current Affairs 2020-21 PDF, Video

Validity: 9 Months
What you will get
Course Highlights
  • Based on latest Pattern
  • English Medium eBooks
Already Bookmark
Topic wise current affairs

Last One Year Important Appointments Current Affairs 2020-21 PDF, Video In HINDI AND ENGLISH

ALL APPOINTMENTS 2020-21 | GK CURRENT AFFAIRS | DAILY CURRENT AFFAIRS-2021

" Education is the passport to the future, for tomorrow belongs to those who prepare for it today"-Malcolm X

Q1.भारतीय सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह

(b) लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह

(c) लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह

(d) मेजर जनरल राजीव चौधरी

Q1. Who has been appointed as the new Engineer-in-Chief of Indian Army?

(a) Lt Gen Harinder Singh

(b) Lt Gen Harpal Singh

(c) Lt Gen Paramjeet Singh

(d) Maj Gen Rajeev Chaudhary

  • Lt Gen Harpal Singh appointed Engineer-in-Chief of Indian Army.
  • Maj Gen Rajeev Chaudhary, who has earlier served as Chief Engineer Southern Command, will take over the reins of BRO.
  • An alumnus of the National Defence Academy, Khadakwasla, Lt Gen Harpal Singh was commissioned into the Corps of Engineers in December 1982.
  • He commanded a Border Roads Task Force in Jammu and Kashmir and has also served as the Chief Engineer of BRO’s Project Dantak in Bhutan, Chief Engineer (Navy), Mumbai and Chief Engineer Eastern Command.
  • भारतीय सेना के नए इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह को नियुक्त किया गया है |
  • वह वर्तमान में सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक हैं|
  • वह 1 दिसंबर को अपनी नई नियुक्ति के लिए कार्यभार सम्भालेंगे।
  • मेजर जनरल राजीव चौधरी को सीमा सड़क संगठन के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  •  चीन और पाकिस्तान की सीमाओं के साथ सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए बीआरओ जिम्मेदार है।

Q2. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए चेयरमैन के रूप में किसे चुना गया है?

(a) जक याकूब

(b) ग्रेग बार्कले

(c) इमरान ख्वाजा

(d) रशपाल बाजवा

Q2. Who has been elected as the International Cricket Council's new Chairman?

(a) Zak Yacoob

(b) Greg Barclay 

(c) Imran Khwaja

(d) Rashpal Bajwa

  • New Zealand's Greg Barclay has been elected as the International Cricket Council's new independent chairman.
  • Barclay has been the director of New Zealand Cricket since 2012.
  • He will replace interim chairman Imran Khwaja, who himself had stepped in to temporarily succeed Shashank Manohar after his second two-year term ended in July.
  • Barclay was NZC's representative on the ICC board but he will be stepping down from his role to lead the global governing body.
  • He was also a director of the men's World Cup that was jointly held by Australia and New Zealand in 2015.
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के क्रिकेट प्रमुख ग्रेग बार्कले को ICC का नया चेयरमैन बनाया गया है. 
  • भारत के शशांक मनोहर  के दो कार्यकाल पूरे करने के बाद जुलाई 2019 से  ही यह पद खाली पड़ा है|
  • इसके बाद इमरान ख्वाजा को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था|
  •  बार्कले और सिंगापुर के इमरान ख्वाजा (Imran Khwaja) चेयरमैन पद की दौड़ में शामिल केवल दो उम्मीदवार थे.
  • बार्कले साल 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर हैं. 
  • वह 2015 में आईसीसी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं|

Q3. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशक संघ की अध्यक्ष नियुक्त होने वाली पहली अरब महिला कौन बनी हैं?

(a) आमना अल क़ुबाई

(b) शेखा बोडौर 

(c) सुजान अल होबी

(d) रीमा जफाली

Q3. Who has become the first Arab woman to be appointed president of the International Publishers Association?

(a) Amna Al Qubaisi

(b) Sheikha Bodour 

(c) Suzanne Al Houby

(d) Reema Juffali

  • Sheikha Bodour of UAE has become the first Arab woman to be appointed president of International Publishers Association.
  • The announcement was made at the virtual IPA General Assembly Congress (GAC).
  • Sheikha Bodour becomes the second woman globally to occupy the position after Ana Maria Cabanellas of Argentina who had served as Vice President and President of the Association from 2004–2008. 
  • She will be assuming the position officially in January 2021.
  • For the past two years, Sheikha Bodour Al Qasimi has been serving as the Vice President of IPA following her election to the position at the 2018 IPA General Assembly.
  • UAE की शेखा बोडौर इंटरनेशनल पब्लिशर्स  एसोसिएशन (अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशक संघ) की अध्यक्ष नियुक्त होने वाली पहली अरब महिला बन गई हैं।
  • वह जनवरी 2021 में आधिकारिक रूप से पद ग्रहण करेंगी।
  • यह घोषणा वर्चुअल इंटरनेशनल पब्लिशर्स  एसोसिएशन जनरल असेंबली कांग्रेस  में की गई थी।
  • शेखा बोडौर अर्जेंटीना की एना मारिया कैबनेलस के बाद इस पद पर नियुक्त होने वाली विश्व की दूसरी महिला बनीं जिन्होंने 2004-2008 तक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के रूप में काम किया।
  • पिछले दो वर्षों से, शेखा बोडौर अल कासिमी आईपीए के उपाध्यक्ष के रूप में  कार्य कर रही हैं।

Q4.अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किस भारतीय-अमेरिकी को फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन की नीति निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?

(a) कमला हैरिस 

(b) माला अडिगा

(c) प्रमिला जयपाल

(d) रशीदा तलीब

Q4. US President-elect Joe Biden has appointed which Indian-American as the policy director of the incoming First Lady?

(a) Kamala Harris 

(b) Mala Adiga

(c) Pramila Jayapal

(d) Rashida Tlaib

  • US President-elect Joe Biden has appointed Indian-American Mala Adiga as the policy director of his wife Jill, choosing an experienced education policy hand as the incoming First Lady focuses on education and plans to continue teaching community college classes.
  • Adiga was a senior adviser to Jill and senior policy adviser for Biden's 2020 campaign. 
  • She previously worked for the Biden Foundation as director for higher education and military families.
  • Before that, during Obama's administration, she was deputy assistant secretary of state for academic programmes at the Bureau of Educational and Cultural Affairs and worked in the State Department's Office of Global Women's Issues as chief of staff and senior adviser to the ambassador-at-large.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बाइडेन  के नीति निर्देशक के रूप में नियुक्त किया है|
  • अडिगा जिल के एक वरिष्ठ सलाहकार और 2020 के अभियान के लिए वरिष्ठ नीति सलाहकार थी। 
  • उन्होंने पहले बाइडेन फाउंडेशन के लिए उच्च शिक्षा निदेशक के रूप में काम किया है |
  • इससे पहले, ओबामा के प्रशासन के दौरान, वह शैक्षिक और सांस्कृतिक मामलों के ब्यूरो में शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए राज्य के उप सहायक सचिव थी|

Q5.रिजर्व बैंक इनोवेशन हब के पहले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) सुधा मूर्ति

(b) नंदन नीलेकणी

(c) क्रिस गोपालाकृष्णन

(d) विशाल सिक्का

Q5. Who has been appointed as the first Chairperson of the Reserve Bank Innovation Hub ?

(a) Sudha Murty

(b) Nandan Nilekani

(c) Kris Gopalakrishnan

(d) Vishal Sikka

  • The Reserve Bank of India has set up an innovation hub for accelerating innovation in the financial sector through effective use of technology.
  • Former Infosys Chairman and former co-founder Senapathy (Kris) Gopalakrishnan, has been appointed as the first Chairperson of the Reserve Bank Innovation Hub.
  • In August, the central bank had announced that it will set up the Reserve Bank Innovation Hub (RBIH) to promote innovation across the financial sector by leveraging on technology and creating an environment that would facilitate and foster innovation.
  • Those appointed as members include ex-NPCI CEO A P Hota, ex-Syndicate Bank CMD Mrutyunjay Mahapatra and ex-RBI ED T. Rabi Sankar
  •  भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में नवाचार में तेजी लाने के लिए एक नवाचार केंद्र की स्थापना की है।
  • इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सह-संस्थापक सेनापति (क्रिस) गोपालकृष्णन को रिजर्व बैंक इनोवेशन हब के पहले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • केंद्रीय बैंक ने अगस्त में, घोषणा की थी कि वह वित्तीय क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए रिज़र्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) की स्थापना करेगा और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर एक ऐसा वातावरण बनाएगा जिससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
  •  नियुक्त किए गए सदस्यों में NPCI के पूर्व सीईओ ए पी होटा, सिंडिकेट बैंक के  पूर्व सीएमडी मृत्युंजय महापात्रा और आरबीआई पूर्व ईडी टी टी रबी शंकर शामिल हैं।

Q6.भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किस अभिनेता को पंजाब के राज्य आइकन के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) अमिताभ बच्चन

(b) सोनू सूद

(c) सनी देओल

(d) अक्षय कुमार

Q6. Which actor has been appointed as state icon of Punjab by the Election Commission of India?

(a) Amitabh Bachchan 

(b) Sonu Sood

(c) Sunny Deol

(d) Akshay Kumar 

  • Actor Sonu Sood has been appointed as state icon of Punjab by the Election Commission of India (ECI). 
  • The decision of honouring Sonu Sood with the title comes after he earned laurels for his humanitarian work during the lockdown.
  • Sonu has been helping migrant workers reach their hometowns amid the coronavirus pandemic.
  • भारतीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा अभिनेता सोनू सूद को पंजाब का स्‍टेट आइकन नियुक्त किया गया है।
  • सोनू सूद को इस उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय तब हुआ जब उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने मानवीय कार्यों के लिए प्रशंसा अर्जित की थी ।
  • कोरोना महामारी के बीच सोनू सूद ने प्रवासियों को उनके गृहनगर तक पहुंचने में मदद की थी|

Q7.आलिया ज़फर को किस देश के क्रिकेट बोर्ड की पहली महिला निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) अफगानिस्तान

(b) पाकिस्तान

(c) बांग्लादेश

(d) श्रीलंका

Q7.  Alia Zafar has been appointed as the first female director of which country’s Cricket Board?

(a) Afghanistan

(b) Pakistan 

(c) Bangladesh 

(d) Sri Lanka 

  • The Pakistan Cricket Board has appointed a female director for the first time.
  • Human resources executive Alia Zafar has been included among four new PCB directors.
  • The others are finance executive Javed Kurieshi, economist Asim Wajid Jawad and corporate executive Arif Saeed.
  • Zafar and Jawad were appointed for two-year terms.
  • The PCBs new constitution makes it mandatory to include at least one woman among four independent directors on its board of governors.
  •  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्त की है ।
  • मानव संसाधन कार्यकारी आलिया जफर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चार नये निदेशकों में से है । 
  • उनके अलावा वित्त कार्यकारी जावेद कुरैशी, अर्थशास्त्री असीम वाजिद जवाद और कारपोरेट कार्यकारी आरिफ सईद की नियुक्त हुई है ।
  • जफर और जवाद को दो साल के लिये नियुक्त किया गया है ।
  • अब पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ छह प्रांतीय टीमें बलोचिस्तान, सेंट्रल पंजाब, सदर्न पंजाब, खायबर पखतूंख्वा, सिंध और नार्दर्न होंगी ।

Q8. किस भारतीय को इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के बोर्ड  में चुना गया है?

(a) राजीव जलोटा 

(b) दिलीप रथ

(c) अमृता पटेल

(d) PVG मेनन 

Q8. Which Indian has been elected to the Board of International Dairy Federation?

(a) Rajiv Jalota 

(b) Dilip Rath

(c) Amrita Patel

(d) PVG Menon 

  • National Dairy Development Board (NDDB) Chairman, Dilip Rath has been unanimously elected to the Board of International Dairy Federation (IDF) during the General Assembly of IDF.
  • As Member Secretary of Indian National Committee and as a member of the Standing Committee on Dairy Policy and Economics, Rath has been associated with IDF for the last 10 years. 
  • He played a key role in signing the Dairy Declaration at the IDF World Dairy Summit in Rotterdam in October 2016 between IDF and FAO.
  • New Chairman of NDDB will be Varsha Joshi 
  • राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के चेयरमैन दिलीप रथ को इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन (IDF) के बोर्ड में चुना गया।
  • IDF की जनरल एसेम्बली के दौरान उन्हें र्निविरोध चुना गया। 
  • इंडियन नेशनल कमिटी के सदस्य सचिव और डेयरी की नीतियों व अर्थव्यवस्था पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप में दिलीप  गत 10 वर्षों से IDF से जुड़े हैं।

Q9. अंतर संसदीय संघ (IPU) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) सलमा अताउल्लाह

(b) दुआर्ते पाचेको

(c) मुहम्मद सादिक़

(d) अकमल सैदोव

Q9. Who has been elected the new President of the Inter Parliamentary Union?

(a) Salma Ataullahjan

(b) Duarte Pacheco

(c) Muhammad Sadiq 

(d) Akmal Saidov

  • Mr Duarte Pacheco of Portugal has been elected the new President of Inter Parliamentary Union (IPU) for the period 2020-2023.
  • The election process to elect the new IPU President took place through remote electronic secret ballot, with a 24-hour window for casting votes.
  • Earlier, the Governing Council of IPU, Geneva resumed its business during the 206th Session in virtual format.
  • The Indian Parliamentary Delegation led by Lok Sabha Speaker Om Birla and consisting of Members of Parliament Poonamben Hematbhai Maadam and Swapan Dasgupta attended the meeting.
  • Duarte Pacheco defeated Pakistan Senate Chairman  Muhammad Sadiq Sanjrani; Uzbekistan (Akmal Saidov, First Deputy Speaker of the Legislative Chamber) and Canada (Salma Ataullahjan, Senator)
  • पुर्तगाल के श्री दुआर्ते पाचेको को 2020-2023 की अवधि के लिए अंतर संसदीय संघ (IPU) का नया अध्यक्ष चुना गया है।
  • अंतर संसदीय संघ (IPU) की शासी परिषद के  206वे सत्र में संघ के नये अध्यक्ष को चुना गया है। अधिवेशन में 144 देशों की संसद के अध्यक्ष अथवा सभापति ने भाग लिया है|
  • दुआर्ते पाचेको ने पाकिस्तान सीनेट के अध्यक्ष मुहम्मद सादिक संजरानी ;उज्बेकिस्तान के अकमल सैदोव,  और कनाडा के सलमा अताउल्लाह को हराया है|
  • कोविड-19 वैश्विक महामारी की असाधारण परिस्थितियों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया | 

Q10.जैसिंडा अर्डर्न के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड सरकार में मंत्री के रूप में नियुक्त होने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं?

(a) सुनील कुमार

(b) प्रियंका राधाकृष्णन

(c) प्रमिला जयपाल

(d) वेवल रामकलावन

Q10.Who has become the first Indian to be appointed as a minister in the New Zealand government led by Jacinda Ardern?

(a) Sunil Kumar 

(b) Priyanca Radhakrishnan

(c) Pramila Jayapal 

(d) Wavel Ramkalawan 

  • Priyanca Radhakrishnan has become the first Indian to be appointed as a minister in the New Zealand government led by Jacinda Ardern.
  • Elected as MP for the second time representing Labour Party, Priyanca has been given charge as the Minister for Diversity, Inclusion and Ethnic Communities, Minister for Youth, Minister of Community and Voluntary Sector and Associated Minister for Social Development and Employment.
  • Priyanca has been active in Labour Party for the last 14 years. 
  • She completed her education from Singapore and New Zealand.
  • She has served as the private Secretary to the then Minister for Ethnic Communities Jenny Salesa and later as the Assistant Speaker in the second term of the government led by Labour Party.
  • She had also acted as policy advisor to former MP Phil Goff.
  • प्रियंका राधाकृष्णन न्यूजीलैंड के सरकार में मंत्री के रूप में नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं जिनका नेतृत्व जैकिंडा अर्डर्न ने किया था।
  • 41 वर्षीय राधाकृष्णन ने सामुदायिक और स्वैच्छिक क्षेत्र मंत्री के रूप में शपथ ली है। 
  • वह  2004 से लेबर पार्टी के जरिए सक्रिय राजनीति में हैं। वह ऑकलैंड से दो बार सांसद रह चुकी हैं। 
  • उन्होंने लेबर पार्टी के नेतृत्व वाले सरकार के दूसरे कार्यकाल में तत्कालीन जातीय कम्युनिटीज जेनी सेल्सा के निजी सचिव और बाद में सहायक अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है।
  • उन्होंने पूर्व सांसद फिल गोफ के नीति सलाहकार के रूप में भी काम किया था।

Q11. वर्ल्ड सेलिंग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) वी जिझोंग

(b) क्वानहाई ली

(c) किम एंडरसन

(d) जू यिनशेंग

Q11.Who has been elected as the new President of World Sailing?

(a) Wei Jizhong 

(b) Quanhai Li 

(c) Kim Andersen

(d) Xu Yinsheng

  • Quanhai Li of China has been elected as the new President of World Sailing after defeating incumbent Kim Andersen of Denmark.
  • Li’s victory was announced at the governing body’s General Assembly which was held virtually.The run-off followed a first-round contested by four candidates, with the top two progressing.
  • The 58-year-old Li, director-general of the Chinese National Olympic Sports Centre, will join a select group of Chinese officials to have taken charge of a Summer Olympic International Federation. 
  • Headquarters  London, Great Britain
  • चीन के क्वानहाई ली (Quanhai Li ) को डेनमार्क के किम एंडरसन को हराने के बाद वर्ल्ड सेलिंग के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  • ली की जीत की घोषणा शासी निकाय की महासभा में की गई, जो वस्तुतः आयोजित की गई थी। 
  • पहले दो राउंड में चार उम्मीदवारों ने भाग लिया|
  • 58 वर्षीय ली, चीनी राष्ट्रीय ओलंपिक खेल केंद्र के महानिदेशक, चीनी अधिकारियों के एक चुनिंदा समूह में शामिल होंगे, जिन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक अंतर्राष्ट्रीय महासंघ का कार्यभार संभाला था।
  • Headquarters  London, Great Britain

Q12. एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए मुख्य कार्यकारी कार्यालय के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) निवेदिता भसीन

(b) हरप्रीत सिंह

(c) आलोक सिंह

(d) दीपक खुल्लर

Q12. Who has been appointed as the new Chief Executive Office of Air India Express?

(a) Nivedita Bhasin

(b) Harpreet Singh

(c) Aloke Singh

(d) Deepak Khullar

  • Aloke Singh, who spent over 25 years in Indian Airlines, Alliance Air, and Air India, has been appointed as the new Chief Executive Office of Air India Express, the Kerala-based low cost arm of Air India.
  • He takes over from Shyam Sunder, another AI veteran.
  • Singh has been appointed on a contractual basis for three years or further notice whichever is earlier. 
  • The appointment comes even as the government is looking to divest 100 per cent of its stake in AI and AI Express.
  • राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया ने अपनी कुछ सहायक कंपनियों में नए प्रमुखों की नियुक्ति की है।
  • एयर इंडिया ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय कम लागत वाली सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस में आलोक सिंह को मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है।
  • इसके अलावा, दीपक खुल्लर को एयर इंडिया की सहायक होटल कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।

Q13. इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) गुरदीप सिंह

(b) PVG  मेनन

(c) बिमल जुल्का

(d) विशाल शर्मा

Q13. Who has been appointed as the new CEO of Electronics Sector Skill Council of India?

(a) Gurdeep Singh 

(b) PVG Menon

(c) Bimal Julka

(d) Vishal Sharma 

  •  The Electronics Sector Skill Council of India, an organization has announced the appointment of Mr PVG Menon as its new Chief Executive Officer (CEO). 
  • Mr Menon is an industry leader with vast experience in the ESDM sector. He brings with him an excellent combination of domain knowledge, and business and consulting experience. 
  • In his role as CEO of ESSCI, Mr. Menon would be responsible for overseeing the operations of ESSCI, and would work closely with its Governing Council on strategic issues related to the growth of the Electronic Systems Design and Manufacturing (ESDM) industry in India. 
  •  PVG मेनन इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेक्‍टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के नए मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे। इन्‍होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। 
  • इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सिस्‍टम डिजाइन और मैन्‍यूफैक्‍चरिंग का अनुभव रखने वाले श्री मेनन इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उद्योग में प्रसिद्ध है। 
  • यह संस्‍थान उद्योग जगत, NSDC, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, केंद्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर देश के युवाओं को कुशल बना रहा है।
  • ESSCI के चेयरमैन - डॉ. अजय चौधरी 

Q14.एलायंस एयर के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है जो एक  भारतीय एयरलाइन की कमान संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं?

(a) शिवांगी सिंह

(b) निवेदिता भसीन

(c) हरप्रीत सिंह

(d) उषा पाढे

Q14. Who has been appointed as the CEO of Alliance Air and become the first woman to head an Indian Airline?

(a) Shivangi Singh

(b) Nivedita Bhasin

(c) Harpreet Singh

(d) Usha Padhee

  • Harpreet Singh appointed CEO of Alliance Air. She has become the first woman to head an Indian carrier
  • Singh is currently AI’s executive director (flight safety). 
  • Captain Nivedita Bhasin, one of AI’s most senior commanders currently flying Boeing 787 Dreamliner, will be the new ED (flight safety) in place of Singh.
  • Alliance Air is not being sold off with the Air India-AI Express-AISATS combine and will remain a PSU for now. 
  • हरप्रीत सिंह को एलायंस एयर का  सीईओ नियुक्त किया गया है| वह एक भारतीय एयरलाइन का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई हैं|
  • सिंह वर्तमान में एयर इंडिया  के कार्यकारी निदेशक (उड़ान सुरक्षा) हैं।
  • AI के सबसे वरिष्ठ कमांडरों में से एक, कैप्टन निवेदिता भसीन, जो वर्तमान में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ान भरती हैं; वह सिंह के स्थान पर नए ED (उड़ान सुरक्षा) होंगी 
  • एलायंस एयर को एयर इंडिया- के साथ नहीं बेचा गया है और यह अभी के लिए पीएसयू रहेगा|

Q15.भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) सुधीर भार्गव

(b) यशवर्धन कुमार सिन्हा

(c) बिमल जुल्का

(d) संजय कोठारी

Q15. Who has been appointed as the new Chief Information Commissioner of India?

(a) Sudhir Bhargava

(b) Yashvardhan Kumar Sinha 

(c) Bimal Julka

(d) Sanjay Kothari

  • The Central Government has reportedly appointed Yashvardhan Kumar Sinha as the new Chief Information Commissioner (CIC), two months after the position at the top transparency watchdog fell vacant.
  • As per a media report, 155 applications were received for the post of CIC.
  • Sinha was sworn in as Information Commissioner on January 1, 2019.
  • He is a former diplomat who was appointed as High Commissioner of India to the United Kingdom and Sri Lanka.
  • The previous CIC, Bimal Julka, demitted office on August 26.
  • केंद्र सरकार ने कथित तौर पर यशवर्धन कुमार सिन्हा को नया मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त किया है।
  • सिन्हा ने 1 जनवरी, 2019 को सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली। 
  • वह एक पूर्व राजनयिक हैं जिन्हें यूनाइटेड किंगडम और श्रीलंका के लिए भारत के उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था
  • पिछले CIC, बिमल जुल्का ने 26 अगस्त, 2020 को कार्यालय से इस्तीफा दिया।
  • यशवर्धन सिन्हा पहले से ही सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत थे और उनमें सबसे वरिष्ठ भी थे. 
  • वे स्वर्गीय जनरल एस. के. सिन्हा के पुत्र हैं, जो केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे.
  • बिमल जुल्का के सेवानिवृृत्त होने के बाद महीनों से सीआईसी का अध्यक्ष पद रिक्त था|

Q16. फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) सुधीर भार्गव

(b) बिमल जुल्का

(c) संजय कोठारी

(d) के.वी. चौधरी

Q16. Who has been appointed as the new Chairman of Federation of Indian Fantasy Sports? 

(a) Sudhir Bhargava

(b) Bimal Julka 

(c) Sanjay Kothari 

(d) K. V. Chowdary

  • Chief Information Commissioner (CIC) of India, Bimal Julka, has been appointed as the new Chairman of Federation of Indian Fantasy Sports (FIFS), the self-regulatory industry body for fantasy sports in India.
  • Julka is an IAS officer of 1979-batch of Madhya Pradesh cadre, who served as CIC until September 2020.
  • He will take over from John Loffhagen, who served as the chairman of FIFS for over three years.
  • फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स (Federation of Indian Fantasy Sports (FIFS) ने बिमल जुल्का को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है. 
  • अपनी नई भूमिका में, जुल्का भारतीय फंतासी खेल उद्योग के संचालन मानकों को और मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करेंगे. 
  • बिमल जुल्का भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 1979 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं.
  • वे  जॉन लोफ़गेन का पदभार ग्रहण करेंगे, जिन्होंने तीन वर्षों के लिए FIFS के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
  •  लोफगेन एक रणनीतिक सलाहकार की भूमिका ग्रहण करेंगे और उद्योग में प्रासंगिक अंतर्राष्ट्रीय निकायों के साथ सहयोग करने पर FIFS का समर्थन करेंगे.

Q17. गुप्कर घोषणा के लिए पीपुल्स अलायंस के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) फारूक अब्दुल्ला

(b) महबूबा मुफ्ती 

(c) उमर अब्दुल्ला

(d) यासीन मलिक

Q17. Who has been appointed as the President of the People’s Alliance for Gupkar Declaration?

(a) Farooq Abdullah

(b) Mehbooba Mufti 

(c) Omar Abdullah

(d) Yasin Malik

  • People’s Alliance for Gupkar Declaration, an alliance of seven political parties of Jammu and Kashmir that signed the Gupkar Declaration has appointed National Conference chief Farooq Abdullah as its president and PDP chief Mehbooba Mufti as vice president.
  • CPI(M) leader Mohammad Yousuf Tarigami is the convenor of the alliance while Sajad Lone of the People's Conference was named as spokesperson.
  • Hasnain Masoodi, an NC MP from Anantnag, will be the coordinator.
  • The decision was taken after a two-hour long meeting of the alliance leaders at Mufti’s residence in Srinagar.
  •  नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को हाल में गठित गुप्कर घोषणा के लिए पीपुल्स अलायंस का  अध्यक्ष एवं PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती को उपाध्यक्ष चुन लिया गया। 
  •  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता युसूफ तारिगामी इस गठबंधन के संयोजक हैं।
  •  इस गठबंधन ने पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के झंडे को अपने निशान के रूप में अपनाया  
  •  यह गठबंधन अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए के बाद, पिछले एक साल में जम्मू कश्मीर में चल रहे शासन पर एक महीने में श्वेत पत्र लाएगा। 

Q18. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के शासी निकाय के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) नीलेश शाह

(b) अपूर्व चंद्र 

(c) माइकल ईरानी

(d) P D वाघेला

Q18. Who has been elected as the Chairperson of the Governing Body of the International Labour Organisation?

(a) Nilesh Shah 

(b) Apurva Chandra

(c) Michael Irani

(d) P D Vaghela

  • After 35 years, India has assumed the Chairmanship of the Governing Body of International Labour Organization.
  • Shri Apurva Chandra, Secretary (Labour and Employment) has been elected as the Chairperson of the Governing Body of the International LabourOrganisation (ILO) for the period October 2020- June 2021
  • The Chairperson of the Governing Body of ILO is a position of international repute.
  • The Governing Body is the apex executive body of the ILO which decides policies, programmes, agenda, budget and elects the Director-General. 
  • At present ILO has 187 members. 
  • Shri Apurva Chnadra will be presiding over the upcoming meeting of the Governing Body to be held in November 2020.
  • केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने घोषणा की कि भारत ने 35 वर्षों के बाद अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की अध्यक्षता ग्रहण की है। 
  • वर्तमान श्रम सचिव अपूर्व चंद्र को ILO की गवर्निंग बॉडी का अध्यक्ष चुना गया है। वे नवंबर 2020 में शासी निकाय की आगामी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • वर्तमान में, ILO से जुड़े 187 सदस्य हैं।
  • भारत ILO के संस्थापक सदस्यों में से एक है।
  • अपूर्व चंद्र 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं उन्होंने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सात साल से अधिक समय तक कार्य किया है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के प्रधान सचिव के रूप में चार वर्षों तक काम किया है। 

Q19. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) रोहन जेटली

(b) सौरव गांगुली

(c) अनुराग ठाकुर

(d) शशांक मनोहर

Q19. Who has been elected as the new president of Delhi and District Cricket Association (DDCA)?

(a) Rohan Jaitley 

(b) Sourav Ganguly 

(c) Anurag Thakur

(d) Shashank Manohar

  • Rohan Jaitley, the son of former finance minister late Arun Jaitley, has been elected unopposed as the new president of Delhi and District Cricket Association (DDCA). 
  • Rohan is slated to remain in the post till June 30, 2021
  • For the rest of the office bearers (treasurer and director), elections will be held on Late Arun Jaitley had also served as the president of DDCA between 1999 and 2013
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष बन गए हैं। 
  • डीडीसीए के चुनावों के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी एसके मेंदीरत्ता ने  उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ रोहन जेटली का नाम है।  इसलिए अध्यक्ष पद को लेकर कोई चुनाव नहीं हुआ|
  • रोहन जेटली पहले से ही अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मत उम्मीदवार माने जा रहे थे 
  • रोहन जेटली के पिता अरुण जेटली डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष रहे थे। अरुण जेटली ने 1999 से 2013 तक 14 वर्ष डीडीसीए का अध्यक्ष पद संभाला था। 
  • अरुण जेटली का पिछले वर्ष अगस्त में निधन हो गया था जिसके बाद दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान का नाम अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया था।

Q20.भारतीय बैंक संघ (IBA) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) संदीप बत्रा

(b) संदीप बख्शी

(c) राजकिरण राय जी

(d) दिनेश कुमार खारा

Q20. Who has been elected as  Chairman of the Indian Banks' Association (IBA)?

(a) Sandeep Batra

(b) Sandeep Bakhshi

(c) Rajkiran Rai G 

(d) Dinesh Kumar Khara 

  • Union Bank of India's MD and CEO Rajkiran Rai G has been elected as the Indian Banks' Association (IBA) chairman for the term 2020-21.  
  • SBI Chairman Dinesh Kumar Khara has been elected as the deputy chairman of the association.
  • IBA is an association of banks and other entities in the banking ecosystem in India catering to its members
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के MD और CEO राजकिरण राय जी को 2020-21 के लिए इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) का अध्यक्ष चुना गया है।
  • SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा  को एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया है।
  • IBA भारत में बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र में बैंकों और अन्य संस्थाओं का एक संघ है |

Q21.यूनेस्को में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) प्रीति सूदन

(b) इंद्र मणि पांडे

(c) विशाल वी शर्मा

(d) जावेद अशरफ

Q21.Who has been appointed as the next permanent representative of India to UNESCO?

(a) Preeti Sudan 

(b) Indra Mani Pandey

(c) Vishal V Sharma

(d) Jawed Ashraf

  • Vishal V Sharma has been appointed as the next permanent representative of India to the United Nations Educational, Scientific, and Cultural Organization (UNESCO).
  • Sharma has succeeded Jawed Ashraf.
  • "Vishal V Sharma appointed as the next permanent representative of India to the permanent delegation of India to UNESCO, Paris, in succession to Jawed Ashraf," MEA said in a release.
  • Sharma is expected to take up the assignment shortly.
  • विशाल वी शर्मा को यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल का अगला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
  • विशाल यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधि जावेद अशरफ की जगह लेंगे।
  • शर्मा के शीघ्र ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

Q22.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए डिप्टी गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अनिल धस्माना

(b) एम राजेश्वर राव

(c) पी डी वाघेला

(d) एम ए गणपति

Q22. Who has been appointed as the new Deputy Governor of Reserve Bank of India (RBI) ?

(a)  Anil Dhasmana 

(b) M. Rajeshwar Rao 

(c) P D Vaghela 

(d) M A Ganapathy

  • The Government of India (GoI) has appointed M. Rajeshwar Rao as the new Deputy Governor of Reserve Bank of India (RBI) on October 7, 2020. 
  • The post of deputy governor was vacant since March 2020 after the former Deputy Governor N R Vishwanathan resigned due to health issues.
  • The deputy governor is tasked with the duty of managing the internal debts, financial market operations, international departments and secretarial departments at the apex bank. 
  • He is a major part of the RBI Board.
  • केंद्र सरकार ने 7 अक्टूबर 2020 को एम राजेश्वर राव को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है 
  • इससे पहले, एम राजेश्वर राव RBI में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यत थे। 
  • वह केंद्रीय बैंक के चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में एनएस विश्वनाथन की जगह लेंगे। 
  • एनएस विश्वनाथन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जून में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले मार्च 2020 में पद से इस्तीफा दे दिया।
  • रिज़र्व बैंक के चार डिप्टी गवर्नर हैं। आरबीआई के अन्य तीन डिप्टी-गवर्नर:
  • एम. डी. पात्रा
  • बी. पी. कानूनगो
  • एम. के. जैन

Q23. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) राकेश अस्थाना

(b) पी डी वाघेला

(c) M A गणपति

(d) अनिल धस्माना

Q23. Who has been appointed as the Director-General of Bureau of Civil Aviation Security (BCAS)?

(a) Rakesh Asthana

(b) P D Vaghela 

(c) M A Ganapathy

(d) Anil Dhasmana 

  • Senior IPS officer, M A Ganapathy has been appointed as the Director-General of Bureau of Civil Aviation Security (BCAS). He is a 1986 batch IPS officer of Uttarakhand cadre. 
  • The post of BCAS chief fell vacant after Rakesh Asthana was appointed as the Director-General of Border Security Force in August.
  • The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of Ganapathy to the post of Director-General, BCAS, for a tenure up to his superannuation on February 29, 2024. 
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्‍ति‍ समिति ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में एम ए गणपति  को नियुक्त किया है|
  • वे इस पद पर 29 फरवरी 2024 तक अपनी सेवानि‍वृत्ति या अगले आदेश तक रहेंगे। 
  •  नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक का पद अगस्‍त माह में खाली हुआ था जब श्री राकेश अस्‍थाना को सीमा सुरक्षा बल का महानिदेशक नियुक्‍त किया गया था।
  •  नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की स्थापना पांडे समिति की सिफारिशों पर जनवरी 1978 में नागर विमानन महानिदेशालय में एक प्रकोष्ठ के रूप में हुई थी। 
  • 01 अप्रैल, 1997 को नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो की  पुन:स्थापना नागर विमानन मंत्रालय में एक स्वतंत्र विभाग के रूप में हुई। 
  • नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य उत्तरदायित्व में भारत में अंतर्राष्ट्रीय तथा घरेलू हवाई अड्डों पर नागरिक उडानों के संबंध में मानकों तथा उपायों का निर्धारित करना शामिल है।

Q24. शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने किस अरब राष्ट्र के नए अमीर के रूप में शपथ ली है?

(a) कतर

(b) कुवैत

(c) बहरीन

(d) यमन

Q24.  Crown Prince Sheikh Nawaf al-Ahmed al-Sabah has sworn-in as the new emir of which arab nation?

(a) Qatar 

(b) Kuwait 

(c) Bahrain 

(d) Yemen 

  • Kuwait's Emir, Sheikh Sabah al-Ahmed al-Sabah, has died at the age of 91
  • His 83-year-old half-brother, Crown Prince Sheikh Nawaf al-Ahmed al-Sabah, has been sworn-in as the new emir. 
  • In July, Sheikh Sabah was flown to the United States for medical treatment following surgery for an unspecified condition in Kuwait that month.
  • He had ruled the oil-rich Gulf Arab state since 2006 and had overseen its foreign policy for more than 50 years.
  • He was dubbed the "dean of Arab diplomacy" for his efforts to restore relations with states that backed Iraq during the 1990-1991 Gulf War, when Kuwait was invaded by Iraqi forces.
  • The emir also often acted as a mediator in regional disputes, including the ongoing diplomatic stand-off between Saudi Arabia, its allies and Qatar.
  • कुवैत में शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने नए अमीर का पद संभाल लिया। शेख नवाफ ने लंबे समय तक रक्षा सेवा में कार्य किया है। 
  • उन्होंने अपने सौतेले भाई शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन के बाद देश के अमीर का पद संभाला है। 
  • कुवैत में अमीर राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष होता है। 
  • 29 सितंबर, 2020 को कुवैत के शासक शेख सबाह अल अहमद का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया|
  • 16 जून, 1929 को जन्मे शेख सबाह अल अहमद ने 29 जनवरी, 2006 को कुवैत के शासक या कुवैत के अमीर (Emir) का पद संभाला था, इससे पूर्व उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया था। 
  • शेख सबाह अल अहमद, अल सबाह वंश के 15वें शासक और कुवैत की आज़ादी के बाद 5वें शासक थे।

Q25.भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) हरिवंश नारायण सिंह

(b) राजेश खुल्लर

(c) पी डी वाघेला

(d) रजत सूद

Q25. Who has been appointed as the chairman of the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI)?

(a) Harivansh Narayan Singh

(b) Rajesh Khullar 

(c) P D Vaghela

(d) Rajat Sud

  • Senior bureaucrat P D Vaghela has been appointed as chairman of the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI).
  • Vaghela, a 1986-batch IAS officer of Gujarat cadre, is currently Secretary, Department of Pharmaceuticals.
  • He has been appointed as the TRAI chief for three years or till he attains the age of 65. 
  • He will succeed R S Sharma.
  • Sharma was in 2015 appointed as the TRAI chairman for three years. In August 2018, his term was extended till September 30, 2020.
  • वरिष्ठ नौकरशाह पी डी वाघेला को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • गुजरात कैडर के 1986 बैच के IAS अधिकारी वाघेला वर्तमान में औषधि विभाग के सचिव हैं।
  • उन्हें तीन साल के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक TRAI प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • वह आर एस शर्मा की जगह यह पद ग्रहण करेंगे।
  • शर्मा को 2015 में तीन साल के लिए TRAI के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। 
  • अगस्त  2018 में, उनका कार्यकाल 30 सितंबर, 2020 तक बढ़ाया गया था।

Q26.किस भारतीय को UNEP द्वारा भारत के लिए क्षेत्रीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) ज्योति कुमारी

(b) ख़ुशी चिंदलिया

(c) आयुष्मान खुराना

(d) एम नेथ्रा

Q26. Which Indian has been appointed as the regional ambassador for India by the UNEP?

(a) Jyoti Kumari 

(b) Khushi Chindaliya

(c) Ayushmann Khurrana

(d) M Nethra

  • Teenager Khushi Chindaliya from Surat, Gujarat, was recently appointed as the Regional Ambassador for India by the United Nations Environment Programme (UNEP) .
  • An avid nature lover and passionate environmentalist, she will work with the Tunza Eco-Generation on various environmental awareness programmes till February 2021
  • Chindaliya’s appointment as India’s green ambassador will allow her to raise awareness about the need to safeguard environmental treasures. 
  • 17 वर्षीय ख़ुशी चिंदलिया संयुक्त राष्ट्र में भारत के लिए यूएनईपी की क्षेत्रीय राजदूत नियुक्त की गई है। 
  • पर्यावरण के प्रति लगाव के कारण उन्हें यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई।
  • वे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - 'तुंजा इको जेनरेशन' की ग्रीन एंबेसडर चुनी  गयी है|
  • UNEP - यूनाइटेड नेशंस एनवीरोमेंट प्रोग्राम।
  • इसकी स्थापना 5 जून 1972 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय नैरोबी (केन्या) में हैं। इसके कार्यकारी निदेशक इगर एंडरसन हैं|

Q27.किस भारतीय को एशियाई फुटबॉल परिसंघ की टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) सुब्रता दत्ता

(b) डॉ गिरिजा शंकर मुंगेली

(c) सुभाष चोपड़ा

(d) प्रफुल्ल पटेल

Q27. Which Indian has been appointed as a member of the Asian Football Confederation's task force?

(a) Subrata Dutta

(b) Dr Girija Shanker Mungali  

(c) Subhash Chopra

(d) Praful Patel

  • City-based retired Colonel Dr Girija Shankr Mungali has been appointed as one of the seven members of the Asian Football Confederation's task force for regulating football clubs in Asia and Australia.
  • Mungali, who is also currently serving as the Chairman of the Club Licensing Committee of the All India Football Federation is the only Indian to be appointed on this committee.
  • He has decided to use this platform to promote and create opportunities for young and upcoming footballers especially from the rural areas of the country.
  • सेवानिवृत्त कर्नल डॉ गिरिजा शंकर मुंगेली को एशिया और ऑस्ट्रेलिया में फुटबॉल क्लबों को विनियमित करने के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ की टास्क फोर्स के सात सदस्यों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • मुंगेली, जो वर्तमान में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के क्लब लाइसेंसिंग समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर रहे हैं, इस समिति में नियुक्त होने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
  • उन्होंने विशेष रूप से देश के ग्रामीण क्षेत्रों से युवा  फुटबॉलरों के लिए अवसरों को बढ़ावा देने  के लिए इस मंच का उपयोग करने का फैसला किया है।
  • उनकी नियुक्ति 15 सितंबर को एशियाई फुटबॉल परिसंघ के महासचिव दातो विंडसर जॉन (Dato' Windsor John )द्वारा की गई थी और वह 2023 तक पैनल पर रहेंगे।

Q28.किस भारतीय को  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक का सलाहकार नियुक्त किया गया है?

(a) अनिल जैन

(b) सीमांचला डैश

(c) राजेश खुल्लर

(d) सुभाष कामथ

Q28. Which Indian has been appointed as advisor to the Executive Director International Monetary Fund?

(a) Anil Jain 

(b) Simanchala Dash

(c) Rajesh Khullar

(d) Subhash Kamath

  • The government has approved the proposal to appoint Simanchala Dash as an advisor to Executive Director, International Monetary Fund (IMF), in Washington.
  • He has been appointed for a period of three years.
  • Dash, a 1988-batch IRS-IT officer, served as private secretary to the then finance minister (late) Arun Jaitley from July 2014 to July 2017.
  • In July this year, he got a year extension as Principal Special Director, Enforcement Directorate.
  • सरकार ने वाशिंगटन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी निदेशक के  सलाहकार के रूप में सीमांचला डैश को नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
  • उन्हें तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।
  • 1988 बैच के IRS-IT अधिकारी, डैश ने जुलाई 2014 से जुलाई 2017 तक तत्कालीन वित्त मंत्री (दिवंगत) अरुण जेटली के निजी सचिव के रूप में कार्य किया था

Q29.फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) प्रीति सुदन

(b) हेमंत खत्री

(c) उषा पाढे

(d) एस अपर्णा

Q29. Who has been appointed as Secretary, Department of Pharmaceuticals?

(a) Preeti Sudan 

(b) Hemant Khatri

(c) Usha Padhee

(d) S Aparna

  • S Aparna, an IAS officer from the Gujarat cadre 1988, has been appointed as Secretary, Department of Pharmaceuticals (DoP), under the Ministry of Chemicals and Fertilizers.
  • She will succeed PD Vaghela, assuming the post when he demits the office on his superannuation on September 30, 2020, as per an order issued by the Department of Personnel and Training.
  •  In 2017, she was appointed to the post of Executive Director, World Bank,  representing the Constituency of India, Bangladesh and Sri Lanka. 
  • In 2019, she was given a proforma promotion as Additional Chief Secretary (ACS) while she was on deputation in Washington DC as Executive Director, World Bank.
  • गुजरात कैडर 1988 के एक IAS अधिकारी एस अपर्णा को रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत फार्मास्यूटिकल्स विभाग (DoP) के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार,  पीडी वाघेला 30 सितंबर, 2020 को इस पद को खाली करेंगे
  •  एस अपर्णा  2017 में,भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के संविधान का प्रतिनिधित्व करने वाले विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त हुई थी |
  • वह तत्कालीन गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल के प्रधान सचिव के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

Q30.किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास लक्ष्य 2020 के युवा प्रणेताओं की सूची में शामिल किया है?

(a) सुनील यादव

(b) उदित सिंघल

(c) विकास खन्ना

(d) नीलकंठ भानु प्रकाश

Q30. Which Indian has been named by the United Nations to the 2020 class of young leaders for the Sustainable Development Goals?

(a) Sunil Yadav 

(b) Udit Singhal 

(c) Vikas Khanna

(d) Neelakantha Bhanu Prakash 

  • Udit Singhal, an 18-year-old youngster from India has been named by the United Nations to the 2020 class of young leaders for the Sustainable Development Goals, 
  • Singhal has been named to the 2020 Class of 17 Young Leaders for the Sustainable Development Goals (SDGs).
  •  He is the founder of Glass2Sand, a zero-waste ecosystem that addresses the growing menace of glass waste in Delhi.
  • Through the initiative, empty glass bottles are prevented from being dumped into landfills, where they won't decompose for a million years, and are crushed into commercially valuable sand.
  • दिल्ली में कांच के कचरे के बढ़ते खतरे को नियंत्रित करने के लिए एक शून्य अपशिष्ट पारिस्थितिकी तंत्र Glass2Sand के संस्थापक उदित सिंघल (18 वर्ष) को संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के लिए युवा नेताओं के 2020 कोहॉर्ट का नाम दिया गया है।

Q31.भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) गोविंदा राजुलु चिंटाला

(b) अरुण सिंघल

(c) मनोज आहूजा

(d) पवन अग्रवाल

Q31. Who has been appointed as the Chief Executive Officer of Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI)?

(a) Govinda Rajulu Chintala

(b) Arun Singhal

(c) Manoj Ahuja

(d) Pawan Agarwal

  • Senior bureaucrat Arun Singhal has been appointed as the Chief Executive Officer of Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI).
  • Singhal, a 1987-batch IAS officer of Uttar Pradesh cadre, is at present Special Secretary in the Department of Health and Family Welfare.
  • Singhal is special secretary, department of health and family welfare. He will succeed GSG Ayyangar who was briefly appointed as the CEO of the food regulator.
  • The move comes after former FSSAI chief Pawan Agarwal, who was recently appointed as special secretary logistics, after a brief stint as consumers affairs secretary, moved out of the role earlier this year.
  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अरुण सिंघल को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India-FSSAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति करने की मंजूरी दे दी है। 

  • वह खाद्य नियामक के वर्तमान सीईओ जीएसजी अयंगर का स्थान लेंगे।

  • FSSAI स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आधीन आता है।

Q32. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अतिरिक्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अरुण सिंघल

(b) एस गोपालकृष्णन

(c) राजेंद्र कुमार

(d) C श्रीधर

Q32. Who has been appointed as Additional Secretary in the Prime Minister's Office (PMO)?

(a) Arun Singhal

(b) S Gopalakrishnan

(c) Rajendra Kumar

(d) C Sridhar

  • S Gopalakrishnan, a 1991-batch IAS officer of Tamil Nadu cadre, has been appointed as Additional Secretary in the Prime Minister's Office (PMO).
  • He is currently serving as Additional Secretary, Ministry of Electronics and Information Technology.
  • Rajendra Kumar, who was recently appointed as Director General, Employees' State Insurance Corporation (ESIC), will now be Additional Secretary in the IT Ministry in place of Gopalakrishnan.

  • नियुक्ति एवं कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 1991 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस एस गोपाल कृष्णन को प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है।

  • वह इससे पहले  में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवारत थे|

Q33. विश्व व्यापार संगठन में भारत का राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि किसे नियुक्त किया  है?

(a) मनोज आहूजा

(b) ब्रजेन्द्र नवनीत

(c) अनवर हुसैन शैक

(d) एस गोपालकृष्णन

Q33. Who has been appointed Ambassador and Permanent Representative of India to the World Trade Organisation?

(a) Manoj Ahuja 

(b) Brajendra Navnit

(c) Anwar Hussain Shaik

(d) S. Gopalakrishnan

  • Brajendra Navnit, a 1999-batch IAS officer, has been appointed Ambassador and Permanent Representative of India to the World Trade Organisation for a period of three years.
  • Navnit, who recently completed his tenure as Joint Secretary in the Prime Minister’s Office, belongs to the Tamil Nadu cadre.
  • He replaces JS Deepak at the PMI, whose two-year extended term ended on May 31.
  • The Appointments Committee of the Cabinet, which approved Navnit’s foreign post, also gave a nod to the appointment of Anwar Hussain Shaik for the post of Counsellor, at the PMI to WTO, Geneva. He is a 2000 batch IRTS officer. His appointment, too, is for three years.
  • Anwar Hussain Shaik is the new Counsellor at the Permanent Mission of India at the WTO

  • भारत ने ब्रजेंद्र नवनीत को विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization) में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है। वह तमिलनाडु कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

  •  उन्हें भारत के स्थायी मिशन (Permanent Mission of India) में जिनेवा में WTO  में तैनात किया जाएगा। 

  • नवनीत ने हाल ही में प्रधान मंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।

  •  वे पीएमआई में जेएस दीपक का स्थान लेंगे, जिसका दो साल का विस्तारित कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो गया है।

Q34. लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) सुरेश एन पटेल

(b) रवि मित्तल

(c) संजय कोठारी

(d) राजीव कुमार

Q34. Who has been appointed as the Chairperson of the Public Enterprises Selection Board (PESB)?

(a) Suresh N Patel

(b) Ravi Mittal 

(c) Sanjay Kothari 

(d) Rajiv Kumar

  • The former finance secretary Rajiv Kumar has been appointed as the Chairperson of the Public Enterprises Selection Board(PESB) by the Appointments Committee of Cabinet headed by Prime Minister Narendra Modi for a period of three year.
  • He took place of Kapil Dev Tripathi who took over as the Secretary to the President Ram NathKovind.
  • Rajiv Kumar, IAS officer of 1984-batch of Jharkhand cadre, in September 2017 he took over as the Financial services secretary and initiated many reforms in the banking sectors and retired from the post in February 2020.

  • सीनियर आईएएस अफसर व पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को  सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board, PESB) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए।

  • इस पद पर वे तीन साल तक रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की कमिटी ने उनकी इस पद पर तीस साल के लिए नियुक्‍ति को यह मंजूरी दी है।

Q35. आर्थिक मामलों के नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) रवीन्द्र पंवार

(b) तरुण बजाज

(c) अतनु चक्रवर्ती

(d) अजय तिर्की

Q35. Who has been appointed as the new Economic Affairs Secretary?

(a) Rabindra Panwar

(b) Tarun Bajaj

(c) Atanu Chakraborty

(d) Ajay Tirkey

  • Tarun Bajaj has assumed charge as the new Economic Affairs Secretary on May 1, 2020.
  • He has assumed charge at a time when the economy is under severe stress due to the ongoing coronavirus pandemic. He has succeeded Atanu Chakraborty, who retired on April 30, 2020.
  • Ajay Tirkey has assumed charge as the Secretary in the Ministry of Women and Child Development. 
  • He is a 1987 batch IAS officer from Madhya Pradesh cadre. He succeeds Rabindra Panwar who retired on April 30, 2020. 

  • हाल ही में, वित्त मंत्रालय में  तरुण बजाज ने 01 मई 2020 को आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया।

  • इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव थे। 

  • बजाज 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। वह मंत्रालय में अतनु चक्रवती का स्थान लेंगे। चक्रवर्ती 30 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत्त हो गए।

Q36.श्रम ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) आलोक कुमार माथुर

(b) डी पी एस नेगी

(c) बी एन नंदा

(d) कुश शर्मा

Q36. Who has been appointed as the Director-General of the Labour Bureau?

(a) Alok Kumar Mathur 

(b) D P S Negi

(c) B N Nanda

(d) Kush Sharma

  • D P S Negi, a 1985 batch IES (Indian Economic Services) officer has assumed charge as Director General of Labour Bureau in the Ministry of Labour and Employment by replacing B N Nanda. 
  • He also takes charge as Senior Labour & Employment Advisor of the ministry.
  • The Labour Bureau collects and analyses data related to workers, employment, and retail inflation.

  • भारतीय आर्थिक सेवा अधिकारी, डीपीएस नेगी ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में श्रम ब्यूरो के महानिदेशक का कार्यभार संभाला लिया है।

  • इसके अलावा, नेगी ने मंत्रालय के वरिष्ठ श्रम और रोजगार सलाहकार का भी पदभार ग्रहण किया है।

  •  वह 1985 बैच के भारतीय आर्थिक सेवा (IES) अधिकारी हैं। 

  • इस नए कार्यभार को संभालने से पहले, नेगी सलाहकार वित्त (MSME) के रूप में कार्यत थे।

Q37. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के अगले महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) जॉन सैंडेज

(b) मारियो माटस

(c) डैरन टैंग

(d) फ्रांसिस गुर्री

Q37. Who has been appointed as the next director-general of the World Intellectual Property Organisation (WIPO)?

(a) John Sandage

(b) Mario Matus

(c) Daren Tang 

(d) Francis Gurry

  • On May 8, Daren Tang, Chief Executive of the Intellectual Property Office of Singapore was officially appointed as the next Director General of the World Intellectual Property Organization (WIPO). 
  • WIPO is a specialized United Nations (UN) agency based in Geneva, Switzerland, with 193 member states and an annual revenue in excess of $600 million.
  • Tang will take over the helm of WIPO on 1 October 2020 for a term of six years.

  • 8 मई को, सिंगापुर के बौद्धिक संपदा कार्यालय के मुख्य कार्यकारी  डैरन टैंग को आधिकारिक तौर पर विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) के अगले महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

  • WIPO जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित एक विशिष्ट संयुक्त राष्ट्र (UN) एजेंसी है, जिसमें 193 सदस्य राष्ट्र  है।

  • वे 1 अक्टूबर 2020 को छह साल की अवधि के लिए डब्ल्यूआईपीओ की कमान संभालेंगे।

Q38. CBSE के नए चेयरमैन कौन बने हैं?

(a) वी विद्यावती

(b) मनोज आहूजा

(c) वसुधा मिश्रा

(d) राकेश गुप्ता

Q38. Who has become the new Chairperson of CBSE?

(a) V. Vidyavathi

(b) Manoj Ahuja

(c) Vasudha Mishra 

(d) Rakesh Gupta

  • IAS officer Manoj Ahuja has been appointed as the Chairperson of the Central Board of Secondary Education (CBSE).
  • He will replace Anita Karwal.
  • A 1990 batch Odisha cadre officer who is currently serving as Special Director, Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration.

  • ओडिशा कैडर के IAS अधिकारी मनोज आहूजा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

  •  वर्तमान में वे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में विशेष निदेशक के पद पर कार्यत है। वह सीबीएसई में वर्तमान अध्यक्ष अनीता करवाल का स्थान लेंगे।

Q39. ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) रश्मि चौधरी

(b) आरती आहूजा

(c) राकेश सरवाल

(d) वी विद्यावती

Q39. Who has been appointed as the new Director-General of ASI (Archaeological Survey of India)?

(a) Rashmi Chowdhary

(b) Arti Ahuja

(c) Rakesh Sarwal 

(d) V. Vidyavathi

  • V. Vidyavathi has been named as Director-General of Archaeological Survey of India, Ministry of Culture, in the rank and pay of Additional Secretary to Government of India.
  • She will replace Mrs Usha Sharma. 
  • V. Vidyavathi is a 1991 batch IAS officer of Karnataka cadre.
  • The Archaeological Survey of India (ASI), under the Ministry of Culture, is the premier organization for the archaeological research and protection of the cultural heritage of the nation. Maintenance of ancient monuments and archaeological sites and remains of national importance is the prime concern of the ASI. 
  • IAS अधिकारी वी. विद्यावती को 12 मई 2020 से प्रभावी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नये  महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 1991 बैच के कर्नाटक कैडर की अधिकारी हैं।

  • विद्यावती भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत रहेंगी।

Q40.  नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?

(a) शाजी के.वी.

(b) पी वी एस सूर्यकुमार

(c) गोविंद राजुलू चिंतला 

(d) हर्ष कुमार भनवाला

Q40. Who has been appointed the new chairman of NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development)?

(a) Shaji KV 

(b) P V S Suryakumar

(c) Govinda Rajulu Chintala 

(d) Harsh Kumar Bhanwala

  • Govinda Rajulu Chintala has been appointed the chairman of the National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD),
  • Govinda is working as the chief general manager of the bank at present. 
  • He will hold the post till his superannuation on July 31, 2022.
  • Besides him, Shaji KV and P V S Suryakumar have been appointed deputy managing directors in the NABARD. 
  • Shaji is general manager of Canara Bank.
  • Suryakumar, at present CGM in the NABARD, will hold the post till his superannuation on July 31, 2023.

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गोविंदा राजुलु चिंटला को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) का अध्यक्ष नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

  • वह वर्तमान में नाबार्ड में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में सेवारत हैं और जुलाई 2022 में अपनी सेवानिवृत्ति तक पद पर बने रहेंगे।

  •  वर्तमान में, डॉ. हर्ष कुमार भानवाला नाबार्ड के अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं।

Q41. इंडियन ऑयल के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है?

(a) टी एस तिरुमूर्ति

(b) श्रीकांत माधव वैद्य

(c) बिमल जुल्का

(d) संजीव सिंह

Q41. Who has been named as the new Chairman of  Indian Oil ?

(a) TS Tirumurti

(b) Shrikant Madhav Vaidya

(c) Bimal Julkamadhya

(d) Sanjiv Singh

  • India’s largest state-run oil refiner Indian Oil has named Shrikant Madhav Vaidya as its Chairman.
  • He is the director (refineries) in the company; 
  • The Cabinet’s appointments have announced the latest elevation to Chairman. 
  • He will succeed Sanjiv Singh, who demits office on June 30.
  • Vaidya had joined the IOC board in October as director (refineries) and will superannuate in August 2023.

  • श्रीकांत माधव वैद्य ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के नए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला लिया है।

  • इससे पहले, वह अक्टूबर 2019 से आईओसी बोर्ड में निदेशक (रिफाइनरीज) थे। 

  • वह संजीव सिंह का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए है।

  • इसके अलावा वैद्य आईओसी की एक स्वायत्त रिफाइनिंग सब्सिडियरी चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और टर्मलिंग सेवा प्रदान करने वाले एक संयुक्त उपक्रम इंडियन ऑयलटैंकिंग लिमिटेड के अध्यक्ष भी होंगे।

Q42. किस भारतीय मूल की महिला को यूनाइटेड किंगडम में वेस्ट यॉर्कशायर काउंटी के डिप्टी लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) सीमा वर्मा

(b) लिसा नंदी

(c) नीमा पूवाया स्मिथ

(d) गीता रामजी

Q42.Which Indian origin woman has been appointed as one of the Deputy Lieutenants of West Yorkshire County in the United Kingdom?

(a) Seema Verma 

(b) Lisa Nandy 

(c) Nima Poovaya Smith

(d) Gita Ramjee

  • Indian origin Dr. Nima Poovaya-Smith, who hails from Mysuru, has been appointed as one of the Deputy Lieutenants of West Yorkshire County in the United Kingdom. 
  • She was conferred the prestigious Order of the British Empire (OBE) in 2016 for her contribution in the field of Arts and Museums.
  • Deputy Lieutenants assist the Lord-Lieutenant in carrying out his role as the Queen’s representative. 

  • मैसूरु की रहने वाले भारतीय मूल की डॉ नीमा पूवया-स्मिथ को यूनाइटेड किंगडम में वेस्ट यॉर्कशायर काउंटी के डिप्टी लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

  • उन्हें कला और संग्रहालय के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2016 में प्रतिष्ठित ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (OBE) से सम्मानित किया गया था।

Q43. NASSCOM के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) केशव मुरुगेश

(b) करन बाजवा

(c) यूबी प्रवीण राव

(d) रेखा मेनन

Q43. Who has been appointed as the new Chairman of NASSCOM?

(a) Keshav Murugesh

(b)  Karan Bajwa 

(c) UB Pravin Rao

(d) Rekha Menon

  • Infosys COO UB Pravin Rao appointed NASSCOM Chairman for 2020-21, Rekha Menon of Accenture as vice-chairperson.
  • Rao will take on the position from his previous role as vice-chairman of Nasscom, succeeding Keshav Murugesh, Group CEO of WNS Global Services, who served as chairman of NASSCOM for the year 2019-20
  • The appointment was announced at Nasscom's Executive Council meeting. Given the lockdown on account of the COVID-19 crisis, the meeting was conducted via a video conference - a first for the industry body.

  • इन्फोसिस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यूबी प्रवीण राव को साल 2020-21 के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) का नया चेयरपर्सन बनाया गया है।

  • वह WNS ग्लोबल सर्विसेज के ग्रुप सीईओ केशव मुरुगेश का स्थान लेंगे।

  • इसके अलावा एक्सेंचर इंडिया की अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा एम. मेनन उद्योग निकाय की उपाध्यक्ष होंगी।

Q44. IFFCO Tokio सामान्य बीमा कंपनी की पहली महिला MD और CEO कौन बन गई है?

(a) मल्लिका श्रीनिवासन

(b) शिखा शर्मा

(c) अनामिका रॉय राष्ट्रवर 

(d) रोशनी नादर

Q44. Who has become the first woman  MD and CEO of IFFCO Tokio general insurance company?

(a) Mallika Srinivasan

(b) Shikha Sharma

(c) Anamika Roy Rashtrawar

(d) Roshni Nadar

  • Anamika Roy Rashtrawar was appointed as MD (Managing Director) and CEO (Chief Executive Officer) of IFFCO Tokio General Insurance. She was the successor of Warendra Sinha.
  • She was the first woman MD and CEO of a large private sector IFFCO Tokio general insurance company.
  • She joined the company as a whole-time director in June 2018 and spearheaded the company’s business transformation project by expanding operations in tier -II, III, IV towns.

  • इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अनामिका रॉय राश्ट्रवर को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

  • वह वरेंद्र सिन्हा का पदभार संभालेगी जो पिछले तीन साल से कंपनी की कमान संभाले हुए थे। 

  • अनामिका रॉय राश्ट्रार इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ का कार्यभार संभालने के बाद, भारत में बड़ी निजी क्षेत्र की जनरल बीमा कंपनी की पहली महिला एमडी और सीईओ होंगी।

Q45. किस सॉफ्टवेयर कंपनी ने साइमन टेट को अपने एशिया प्रशांत (APAC) संचालन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?

(a) Microsoft 

(b) Oracle

(c) Google

(d) Adobe

Q45. Which software company has appointed Simon Tate as president of its Asia Pacific (APAC) operations?

(a) Microsoft 

(b) Oracle

(c) Google

(d) Adobe

  • Software major Adobe appointed senior business leader Simon Tate as president of its Asia Pacific (APAC) operations.
  • Tate has joined Adobe from Salesforce where he spent six years as APAC Senior Vice President, responsible for all market segments, geographies and products during his tenure.
  • In his new role, Tate will lead Adobe''s business across the region, reporting to Paul Robson, President, International, Adobe 
  • Tate has worked with brands like SAP, Dell/EMC and Hummingbird during his 25-year long career.

  • सॉफ्टवेयर प्रमुख एडोब ने वरिष्ठ कारोबारी नेता साइमन टेट को अपने एशिया प्रशांत (एपीएसी) संचालन के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया।

  • टेट ने अपने 25 साल के लंबे करियर के दौरान SAP, Dell / EMC और हमिंगबर्ड जैसे ब्रांड्स के साथ काम किया है।

Q46. CARE रेटिंग्स के MD और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) करण बाजवा

(b) सचिन बंसल

(c) अजय महाजन

(d) राजेश मोकाशी

Q46. Who has been appointed as MD & CEO of CARE Ratings?

(a) Karan Bajwa 

(b) Sachin Bansal

(c) Ajay Mahajan

(d) Rajesh Mokashi

  • Ajay Mahajan has been appointed as Managing Director & Chief Executive Officer of CARE Ratings.
  • He replaces Rajesh Mokashi, who resigned in December 2019.
  • Mahajan started his career with Bank of America in 1990 and went on to become MD & Country Head of Global Markets Group. 
  • CARE Ratings commenced operations in April 1993 and in over 25 years, it has established itself among the top credit rating agencies in India. 

  • अजय महाजन को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी "CARE Ratings" का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह राजेश मोकाशी का स्थान लेंगे, जिन्होंने दिसंबर 2019 में इस्तीफा दे दिया था।

  • महाजन ने 1990 में बैंक ऑफ अमेरिका के साथ अपने करियर की शुरुआत की और ग्लोबल मार्केट्स ग्रुप के एमडी और कंट्री हेड बने थे। अजय महाजन इससे पहले IDFC फर्स्ट बैंक में भी काम कर चुके है।

Q47. MTNL के नए प्रबंध निदेशक कौन बने हैं?

(a) दिलीप कुमार पटेल

(b) अजय महाजन

(c) पी के पुरवार

(d) यूबी प्रवीण राव

Q47. Who has become the new Managing Director of MTNL?

(a) Dilip Kumar Patel 

(b) Ajay Mahajan

(c) P K Purwar

(d) UB Pravin Rao

  • BSNL chairman and managing director P K Purwar has taken over additional charge of  MTNL (Mahanagar Telephone Nigam Limited).
  • The appointment of Purwar comes at a time when both the PSU are reeling under heavy debt despite the government offering them a relief package.
  • Accordingly, Purwar has taken over charge of CMD MTNL from April 15, 2020.
  • Purwar’s appointment seems to be a step towards the eventual merger of MTNL and BSNL, announced in October 2019.

  • भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी. के. पुरवार को महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के CMD (chairman and managing director) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

  • पिछले छह वर्षों में यह तीसरी मौका है जब पुरवार को एमटीएनएल के सीएमडी का प्रभार दिया गया है। उन्होंने 15 अप्रैल, 2020 को MTNL के CMD का कार्यभार संभाला लिया है। उन्होंने जुलाई 2019 में BSNL के अध्यक्ष का बनाया गया था।

Q48. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) विवेक कुमार

(b) नृपेन्द्र मिश्रा

(c) कपिल देव त्रिपाठी

(d) पी के शर्मा

Q48. Who has been appointed as the Secretary to President Ram Nath Kovind?

(a) Vivek Kumar 

(b) Nripendra Misra 

(c) Kapil Dev Tripathi

(d) P K Sharma

  • Former IAS officer Kapil Dev Tripathi has been appointed as the Secretary to President Ram Nath Kovind. 
  • The Appointments Committee of the Cabinet approved the  appointment of Mr Tripathi as Secretary to the President on contract basis, for a term co-terminus with the tenure of the President. 
  • Mr  Tripathi, a 1980 batch IAS officer (Retired)  of Assam-Meghalaya cadre, is at present the Chairman of Public Enterprises Selection Board (PESB).

  • पूर्व आईएएस अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी को भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के नए सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।

  • कपिल देव त्रिपाठी 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे संजय कोठारी का स्थान लेंगे।

  •  संजय कोठारी को फरवरी में मुख्य सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। श्री त्रिपाठी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।

Q49. किस भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड में शामिल किया गया है?

(a) राज शाह

(b) डॉ शिवा अय्यादुरई

(c) एस.आर. श्रीनिवास राव

(d) सुदर्शनम बाबू

Q49. Which Indian-American scientist has been appointed to the United States' National Science Board?

(a) Raj Shah

(b) Dr Shiva Ayyadurai 

(c) S.R. Srinivasa Rao

(d) Sudarsanam Babu

  • Indian-American Sudarsanam Babu has been appointed to the United States' National Science Board.
  • His appointment was made by US President Donald Trump.
  • Sudarsanam will serve as a member of the National Science Board for a term of 6 years.
  • He is the third Indo-American on the board.
  • Mr Babu earned his master of technology (industrial metallurgy - welding) from IIT-Madras in 1988
  •  He has 21 years of experience in advanced manufacturing, additive manufacturing, physical metallurgy and computational materials modeling.

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी (Indian-American) सुदर्शनम बाबू (Sudarshanam Babu) को अमेरिका के राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड (National Science Board) में नियुक्त किया है।

  •  वे इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च एंड ग्रेजुएट एजुकेशन (Interdisciplinary Research and Graduate Education) के लिये ब्रेडसेन सेंटर (Bredesen Center) के निदेशक हैं, साथ ही वे  प्रतिष्ठित ओक रिज़ नेशनल लेबोरेटरी (Oak Ridge National Laboratory-ORNL) से भी जुड़े हुए हैं।

Q50.किस भारतीय-अमेरिकी राजनयिक को OECD में अमेरिका का अगला दूत नियुक्त किया गया है?

(a) ऋषि सनक

(b) रो खन्ना

(c) मनीषा सिंह

(d) प्रमिला जयपाल

Q50. Which Indian-American diplomat has been appointed  as America's next envoy to the OECD?

(a) Rishi Sunak

(b) Ro Khanna

(c) Manisha Singh

(d) Pramila Jayapal

  • US President Donald Trump has nominated senior Indian-American diplomat Manisha Singh as America's next envoy to the Organisation for Economic Cooperation and Development, OECD.
  • Manisha Singh is currently Assistant Secretary of State for Economic and Business Affairs at the State Department. 
  • OECD is an intergovernmental economic organisation with 36 member countries to stimulate economic progress and world trade.
  • She previously served as the Acting Under Secretary of Economic Growth, Energy and the Environment, and as a Deputy Assistant Secretary in the Bureau of Economic, Energy and Business Affairs at the State Department.

  • हाल ही में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की मनीषा सिंह को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में अमेरिका का अगला दूत नियुक्त किया है।

  • मनीषा सिंह वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी राजनयिक हैं। मनीषा अभी विदेश विभाग में सहायक मंत्री हैं। 

  • वह अभी आर्थिक और व्यापारिक मामले देखती हैं।।

Q51.भारतीय संविधान के तहत शपथ लेने वाले जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पहले न्यायाधीश कौन बने हैं?

(a) जस्टिस गीता मित्तल

(b) जस्टिस एस मुरलीधर

(c) जस्टिस  रजनीश ओसवाल

(d) जस्टिस भूषण पी धर्माधिकारी

Q51. Who has become the first judge of the Jammu and Kashmir High Court under the Indian Constitution?

(a) Justice Gita Mittal 

(b) Justice S Muralidhar 

(c) Justice Rajnesh Oswal

(d) Justice Bhushan P Dharmadhikari 

  • Justice Rajnesh Oswal took oath as a judge of the Jammu and Kashmir High Court under the Indian Constitution.
  • All previous HC judges have taken oath under the state constitution.
  • The oath in Jammu has been administered by HC Chief Justice Gita Mittal 

  • जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में भारत के संविधान की शपथ लेने वाले जस्टिस रजनीश ओसवाल पहले जज बन गए हैं|

  • इससे पहले हाईकोर्ट के जज जम्मू-कश्मीर संविधान की शपथ लेते थे|

  • पहली बार हाईकोर्ट के एक जज के शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण कोरोना वायरस के चलते हुआ|

  •  चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में जज नियुक्त जस्टिस रजनीश ओसवाल को संविधान की शपथ दिलाई.

Q52.किस बैंक ने टेको कोनीशी को  भारत के लिए नया Country Director नियुक्त किया है?

(a) विश्व बैंक

(b) एशियाई विकास बैंक

(c) अफ्रीकी विकास बैंक

(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक

Q52. Which bank has been appointed Takeo Konishi as the new Country Director for India ?

(a) World Bank

(b) Asian Development Bank

(c) African Development Bank

(d) New Development Bank

  • The Asian Development Bank has appointed Takeo Konishi as its new Country Director for India. 
  • Konishi succeeds Kenichi Yokoyama who has taken over as Director General of ADB’s South Asia Department 
  • Konishi will lead ADB’s operations and policy dialogue with the government and other development partners in India.
  • India is currently ADB’s fourth-largest shareholder and has been its largest borrower since 2010. 
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा टेको कोनिशी को भारत के लिए नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। 

  • कोनिशी, केनिची योकोयामा की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में एडीबी के दक्षिण एशिया विभाग के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला है। 

  • भारत एडीबी का चौथा सबसे बड़ा शेयरधारक है और साल 2010 से इसका सबसे बड़ा उधार लेने वाला देश रहा है।

Q53. विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) वीके यादव

(b) सुभाष कामथ

(c) अनिल जैन

(d) राजेश खुल्लर

Q53. Who has been appointed as Executive Director at the World Bank?

(a) VK Yadav 

(b) Subhash Kamath

(c) Anil Jain

(d) Rajesh Khullar

  • Rajesh Khullar has been appointed as Executive Director at the World Bank in Washington DC. 
  • The Appointment Committee of the Cabinet has approved the appointment of Rajesh Khulla for a tenure of three years from the date of assumption of charge or till the date of his superannuation (August 23, 2023).
  • Khullar is currently posted as principal secretary to chief minister Manohar Lal Khattar. 
  • He will join the World Bank in the first week of November.
  • As executive director, Khullar will represent India, Bangladesh, Bhutan and Sri Lanka in the World Bank.
  •  The World Bank Group comprises 25 executive directors who each represent a country or constituency of countries, are either appointed or elected to the position.

  • 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर को वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त किया गया है।

  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राजेश खुल्लर को पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन साल के कार्यकाल या उनके पद से मुक्त होने की तारीख (23 अगस्त, 2023) तक की मंजूरी दे दी है। 

  • खुल्लर वर्तमान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव के रूप में तैनात हैं। 

  • वह नवंबर के पहले सप्ताह में विश्व बैंक में शामिल होंगे।

Q54. एशियाई विकास बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे चुना गया है?

(a) मनोज सिन्हा

(b) समीर कुमार खरे

(c) राजीव कुमार

(d) राजेश खुल्लर

Q54. Who has been elected as the Executive Director of Asian Development Bank?

(a) Manoj Sinha 

(b) Sameer Kumar Khare 

(c) Rajeev Kumar

(d) Rajesh Khullar

  • The Appointments Committee of the Cabinet (ACC) has approved the appointment of Sameer Kumar Khare as new Executive Director of Asian Development Bank Manila.
  •  Khare is a 1989-batch Indian Administrative Service (IAS) officer of Assam cadre. He is currently serving as Additional Secretary in the Department of Economic Affairs under the Ministry of Finance.
  •  He has been appointed to the post for a tenure of three years with effect from the date of assumption of the charge of the post or until further orders, whichever is earlier.
  • President of Asian Development Bank: Masatsugu Asakawa.
  • Asian Development Bank Headquarters: Mandaluyong, Philippines.

  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने समीर कुमार खरे को एशियाई विकास बैंक (एडीबी), मनीला के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

  • खरे 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) असम कैडर के अधिकारी हैं। 

  • वह वर्तमान में वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवारत हैं। 

  • President of Asian Development Bank: Masatsugu Asakawa.

  • Asian Development Bank Headquarters: Mandaluyong, Philippines.

Q55. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(National School of Drama) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अनुपम खेर

(b) सुनील शेट्टी

(c) परेश रावल

(d) अमिताभ बच्चन

Q55. Who has been appointed as the new chief of National School of Drama?

(a) Anupam Kher

(b) Sunil Shetty

(c) Paresh Rawal

(d) Amitabh Bachhan

  • Former Lok Sabha MP and Bollywood actor, Paresh Rawal has been appointed as the new chief of National School of Drama by President Ram Nath Kovind.
  • In a career span of over three decades, Rawal has been acknowledged with numerous awards, including the prestigious National Film Award for Best Supporting Actor in 1994.
  • He was conferred with the Padma Shri in 2014 for his contribution to the entertainment industry.
  • National School of Drama is a theatre training institute situated at New Delhi, India. It is an autonomous organization under the Ministry of Culture, Government of India. 

  • प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है।

  • परेश रावल ने गुजराती थिएटर में अपनी यात्रा शुरू की और फिर हिंदी सिनेमा में प्रवेश किया। उन्हें अंदाज़ अपना अपना, चाची 420, हेरा फेरी, ओह माय गॉड आदि फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।

  • वोह चोकरी और सर में उनकी भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

  • 2014 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

Q56. यूरोपीय संघ के नए व्यापार प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अशोक जैकब

(b) वाल्डिस डोम्ब्रोव्स्की

(c) फिल होगन

(d) मैथ्यू हेडन

Q56. Who has been appointed as the new trade chief of the European Union?

(a) Ashok Jacob

(b) Valdis Dombrovskis

(c) Phil Hogan

(d) Matthew Hayden

  • The European Union's executive commission is proposing its experienced Latvian vice president, Valdis Dombrovskis, to take over the post as trade chief of the bloc following the resignation of Ireland's Phil Hogan.
  • EU Commission President Ursula von der Leyen made the announcement as she named European Parliament heavyweight Mairead McGuinness as the new financial services commissioner to fill Ireland's seat at the table.
  • Dombrovskis had already been holding the post temporarily since Hogan's resignation on August 26

यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग ने आयरलैंड के फिल होगन के इस्तीफे के बाद अपने अनुभवी लातवियाई उपराष्ट्रपति वाल्डिस डोम्ब्रोव्स्की को व्यापार प्रमुख के रूप में पद संभालने का प्रस्ताव दिया है।

Q57.ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(a) विंकेश गुलाटी

(b) अनिल जैन

(c) वी के यादव

(d) उषा पाढे

Q57. Who has been elected as the new president of All India Tennis Association?

(a) Vinkesh Gulati 

(b) Anil Jain

(c) V K Yadav

(d) Usha Padhee

  • The All India Tennis Association (AITA) has elected BJP Rajya Sabha member Anil Jain as its new president.
  • Anil Dhupar was chosen as its secretary-general during the national federation's Annual General Meeting.
  • India's Davis Cup captain Rohit Rajpal was elected as the treasurer for a four-year term till 2024.

  • अखिल भारतीय टेनिस संघ (All India Tennis Association) द्वारा अनिल जैन को अपना नया अध्यक्ष चुना गया है, वहीँ अनिल धूपर को महासचिव चुना गया।

  • साथ ही भारत के डेविस कप कप्तान रोहित राजपाल को 2024 तक के चार साल के कार्यकाल के लिए कोषाध्यक्ष चुना गया था। 

  • अनिल जैन AITA अध्यक्ष के रूप में प्रवीण महाजन का स्थान लेंगे। धूपर, हिरनमाय चटर्जी का स्थान लेंगे।

Q58. किस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को भारत के व्यापार दूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) रिकी पोंटिंग

(b) मैथ्यू हेडन

(c) एडम गिलक्रिस्ट

(d) जस्टिन लैंगर

Q58. Which former Australian cricketer has been appointed as a trade envoy to India?

(a) Ricky Ponting

(b) Matthew Hayden

(c) Adam Gilchrist

(d) Justin Langer

  • The Australian government has appointed former cricketer Matthew Hayden and Indian-origin politician Lisa Singh as trade envoys for advancing business ties with India.
  • Three new appointments to the board of the Australia-India Council were announced. 
  • Lisa Singh, former Labor Party Senator from Tasmania, would be the Deputy Chair.
  • Former Victorian Premier Ted Baillieu and former cricketer Hayden are the other new members.

  • ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत के साथ व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और भारतीय मूल की राजनेता लीसा सिंह को व्यापार प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

  • भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया की विदेश और आर्थिक नीति के रिश्तों को आगे बढ़ाने में परिषद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

  •  हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-भारत परिषद के बोर्ड में तीन नई नियुक्तियों की घोषणा की गई, अशोक जैकब को अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है, और तीन नए बोर्ड सदस्यों में शामिल होंगे।

Q59. किस भारतीय को महामारी की तैयारियों के लिए WHO के स्वतंत्र पैनल में एक पैनलिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) बलराम भार्गव

(b) प्रीति सूदन

(c) लव अग्रवाल

(d) राजीव गौबा

Q59. Which Indian has been appointed as one of the panellists in WHO’s independent panel for pandemic preparedness?

(a) Balram Bhargava

(b) Preeti Sudan

(c) Lav Agarwal

(d) Rajiv Gauba

  • The World Health Organisation’s independent panel for pandemic preparedness and response appointed former health secretary Preeti Sudan as one of its 11 panellists from across the world. 
  • The decision by the panel’s two heads, former New Zealand Prime Minister Helen Clarke and former Liberia President Ellen Johnson Sirleaf, received a rather muted response in India.
  • The prestigious panel also has former UK foreign secretary David Milliband as a member. Their first meeting is on September 17 and in the report expected by May 2021, the panel is expected to address how the pandemic emerged and why countries were caught off guard.

  • महामारी संबंधी तैयारियों और प्रतिक्रिया के लिए गठित विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वतंत्र पैनल ने पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को दुनिया भर से चुने गए 11 पैनलिस्ट के पैनल में शामिल किया है।

  •  यह निर्णय पैनल के दो प्रमुखों न्यूजीलैंड के पूर्व प्रधान मंत्री हेलेन क्लार्क और लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ द्वारा किया गया।

Q60. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को किस देश की सरकार के लिए  व्यापार सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) रूस

(b) ब्रिटेन

(c) अमेरिका 

(d) जर्मनी

Q60. Former Australian Prime Minister Tony Abbott has been appointed as trade adviser to which country’s government?

(a) Russia 

(b) UK 

(c) USA

(d) Germany 

  • Former Australian Prime Minister Tony Abbott has been appointed as an unpaid trade adviser to the UK government.
  • Boris Johnson rejected claims Mr Abbott was not suitable for the role, despite criticism over past comments on women, LGBT people and climate change.
  • Mr Abbott, who negotiated trade deals for Australia when in power, will not take part in post-Brexit talks between the UK and other countries.
  • Instead, he will advise the new Board of Trade, set up to help ministers and encourage firms to do more business internationally.
  • Mr Abbott was a prominent opponent of same-sex marriage in Australia's 2017 referendum on the issue and has been accused of making homophobic and misogynist comments in the past.
  • .यूनाइटेड किंगडम ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट को एक व्यापार सलाहकार के रूप में नामित किया है। 
  • उन्होंने 2013 से 2015 तक ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया। 
  • 62 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री के साथ, यूरोपीय संसद के पूर्व सदस्य ब्रिटेन के व्यापार मंडल के सलाहकार बनेंगे।

Q61. पुनर्गठित भारतीय रेलवे बोर्ड के पहले सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) राजीव कुमार

(b) विनोद कुमार यादव

(c) अश्वनी लोहानी

(d) पीयूष गोयल

Q61. Who has been appointed as the first-ever CEO of the restructured Indian Railway board?

(a) Rajiv Kumar 

(b) Vinod Kumar Yadav

(c) Ashwani Lohani

(d) Piyush Goyal 

  • The Union Cabinet has approved the organisational restructuring of the Indian Railways, which includes the merger of eight Group A services. 
  • Vinod Kumar(VK) Yadav, the current chairman of the Railway Board is appointed as the Chief Executive Officer(CEO), which makes him the 1st ever to hold such a post in IR.  Along with the CEO post he also holds the chairman post.
  • The 8 Group A services will be consolidated into a central service called the Indian Railway Management Service. 
  • The Indian Railway Medical Service (IRMS) will be renamed the Indian Railway Health Service (IRHS).

 

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेलवे के संगठनात्मक पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है, जिसमें आठ ग्रुप ए सेवाओं का विलय शामिल है।
  • विनोद कुमार (वीके) यादव, रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है|
  • वे  भारतीय रेलवे  में इस तरह का पद धारण करने वाले पहले व्यक्ति बने है। 
  • सीईओ पद के साथ ही उनके पास अध्यक्ष पद भी है।
  • 8 समूह ए सेवाओं को भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा नामक एक केंद्रीय सेवा में समेकित किया जाएगा।
  • इंडियन रेलवे मेडिकल सर्विस (IRMS) का नाम बदलकर इंडियन रेलवे हेल्थ सर्विस (IRHS) किया जाएगा।

Q62. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की पहली महिला महानिदेशक (DG) कौन बनी है?

(a) नुपुर कुलश्रेष्ठ

(b) उषा पाढे

(c) चारु सिन्हा

(d) माधुरी कानितकर

Q62. Who has become the first Women Director General (DG) of the Bureau of Civil Aviation Security?

(a) Nupur Kulshrestha

(b) Usha Padhee

(c) Charu Sinha

(d) Madhuri Kanitkar

  • Usha Padhee, Indian Administrative Service (IAS) officer of 1996 batch from Odisha Cadre became the first Women and the third IAS officer to be appointed as the Director-General(DG) of Bureau of Civil Aviation Security
  • Bureau of Civil Aviation Security is a security regulator of the civil aviation industry in India under the Ministry of Civil Aviation. 
  • She succeeds Rakesh Asthana(IPS) who was appointed as the Director-General of Border Security Force(BSF) on 17th August 2020.
  • She is currently serving as the joint secretary in the Ministry of Civil Aviation.

 

  • ओडिशा कैडर की IAS अधिकारी उषा पाढे को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 
  • इस पद पर नियुक्ति पाने वाली वह पहली महिला और तीसरी IAS अधिकारी हैं। 
  • वह राकेश अस्थाना (IPS) की जगह ये पदभार ग्रहण करेंगी, जिन्हें 17 अगस्त 2020 को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया था।
  • 1996 बैच की आईएएस अधिकारी पाढे जुलाई 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रही हैं। 
  • वह वर्तमान में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

Q63. किसे हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) अश्विनी भाटिया

(b) हेमंत खत्री

(c) प्रमोद चंद्र मोदी

(d) राजीव कुमार

Q63. Who has been appointed as the new Chairman and Managing director(CMD) of Hindustan Shipyard limited?

(a) Ashwini Bhatia 

(b) Hemant Khatri

(c) Pramod Chander Modi

(d) Rajiv Kumar

  • Retired Commodore Hemant Khatri has succeeded Rear-Admiral L V Sarat Babu (Retd) and assumed charge as the Chairman and Managing director(CMD) of Hindustan Shipyard Limited, Andhra Pradesh 
  • Hindustan Shipyard Limited is a Miniratna public sector undertaking (PSU) of the Ministry of Defence. 
  • He was appointed as the CMD of HSL was approved by the Appointments Committee of the Cabinet(ACC) on 27th May 2020 with effective from 1st September 2020 till 31st July 2025 the date of his superannuation or until further orders.
  • The former Indian Navy Officer, Hemant Khatri who has an immense experience on ship construction and repair joined HSL in April 2017.
  • कमोडोर हेमंत खत्री (सेवानिवृत्त) ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित भारत सरकार-स्वामित्व वाले रक्षा शिपबिल्डर हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। 
  • वह रियर एडमिरल एल वी शरत बाबू (सेवानिवृत्त) का स्थान लेंगे। 
  • इससे पहले, हेमंत खत्री HSL में रणनीतिक परियोजनाओं के निदेशक के रूप में सेवा दे रहे थे।.

Q64. SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) जी पी गर्ग

(b) राजीव कुमार

(c) अश्वनी भाटिया

(d) शशिधर जगदीशन

Q64. Who has been appointed as the Managing director (MD) of  SBI (State Bank of India)? 

(a) G P Garg 

(b) Rajiv Kumar

(c) Ashwani Bhatia 

(d) Sashidhar Jagdishan 

  • The central government has appointed Ashwani Bhatia as the Managing director (MD) of the State Bank of India (SBI).
  • Bhatia has been appointed as the managing director up to the date of his superannuation that is May 31, 2022
  • Bhatia is currently working as the managing director and chief executive officer at SBI Mutual Fund. 
  • Before joining SBI Mutual Funds, Bhatia was in charge of revamping the entire credit structure and processes of SBI. 
  • भारत सरकार द्वारा अश्वनी भाटिया को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नया प्रबंध निदेशक (managing director) नियुक्त किया गया है। वे 31 मई, 2022 तक जो उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि भी है तक प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यत रहेंगे।
  • भाटिया वर्तमान में एसबीआई म्यूचुअल फंड में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें पीके गुप्ता के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जो 31 मार्च को सेवानिवृत्ति हुए है।

Q65. अशोक लवासा की जगह नया चुनाव आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

(a) प्रदीप कुमार जोशी

(b) प्रमोद भसीन

(c) राजीव कुमार

(d) जी पी गर्ग

Q65. Who has been appointed new election commissioner replacing Ashok Lavasa?

(a) Pradeep Kumar Joshi 

(b) Pramod Bhasin

(c) Rajiv Kumar 

(d) G P Garg

  • Former finance secretary Rajiv Kumar has been appointed new election commissioner. 
  • He will replace Ashok Lavasa, who resigned earlier this week. 
  • Ashok Lavasa has been appointed the vice-president Asian Development Bank (ADB). He will succeed Diwakar Gupta
  • Mr Kumar will take charge the day Mr Lavasa leaves his office on August 31. 

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

  • वह अशोक लवासा का स्थान लेंगे, जिन्होंने हाल ही में  इस्तीफा दे दिया था।
  • अशोक लवासा को एशियाई विकास बैंक (ADB) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे
  • श्री कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान बैंकों का 3 लाख करोड़ रुपये का पुनर्पूंजीकरण किया था|
  •   उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की वित्तीय समावेशन की योजना को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Q66. SEBI के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मनोज सिन्हा

(b) जी पी गर्ग

(c) राकेश अस्थाना

(d) सोमा मोंडल

Q66. Who has been appointed as the new Executive Director of SEBI?

(a) Manoj Sinha 

(b) G P Garg

(c) Rakesh Asthana

(d) Soma Mondal 

  • The Securities and Exchange Board of India (SEBI) has appointed GP Garg as Executive Director. 
  • Prior to this, he was Chief General Manager in Sebi and has handled several assignments since joining in January 1994. 
  • He has been closely associated with Sebi’s initiatives on financial literacy and investor education in the country.
  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जीपी गर्ग को अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है। 
  • इससे पहले, वह सेबी में मुख्य महाप्रबंधक थे और उन्होंने जनवरी 1994 में शामिल होने के बाद से कई पदों पर कम कर चुके हैं। 
  • वह देश में वित्तीय साक्षरता और निवेशक शिक्षा पर सेबी की पहल के साथ जुड़े रहे हैं।

Q67. मेघालय के नए राज्यपाल कौन बने  है?

(a) आर एन रवि

(b) भगत सिंह कोश्यारी

(c) सत्य पाल मलिक

(d) रमेश बैस

Q67. Who has become the new governor of Meghalaya? 

(a) R N Ravi 

(b) Bhagat Singh Koshyari 

(c) Satya Pal Malik

(d) Ramesh Bais

  • President of India Ram Nath Kovind has appointed Satya Pal Malik as  the Governor of Meghalaya. 
  • Meanwhile, Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari was given the additional charge as Governor of Goa. 
  • Satya Pal Malik replaced Tathagata Roy who completed his 5 year term by serving as governor of Tripura for 3 years and remaining in Meghalaya.
  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 18 अगस्त 2020 को सत्य पाल मलिक को मेघालय का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इससे पहले, वह गोवा के राज्यपाल के रूप में कार्य कर रहे थे।
  • सत्य पाल मलिक, तथागत रॉय का स्थान लेंगे जिन्होंने राज्यपाल के रूप में अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, जिसमे उन्होंने 3 साल तक त्रिपुरा और शेष 2 साल मेघालय के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। इसके अलावा, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपने कर्तव्यों के अलावा, गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Q68.सीमा सुरक्षा बल, BSF के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) राजीव राय भटनागर

(b) राकेश अस्थाना

(c) एस एस देशवाल

(d) विवेक जौहरी

Q68. Who has been appointed as the new Director General of Border Security Force, BSF?

(a) Rajeev Rai Bhatnagar

(b) Rakesh Asthana

(c) S S Deswal 

(d) Vivek Johri

  • भारत सरकार ने राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। वर्तमान में, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख एस एस देसवाल इस साल मार्च से बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
  • अस्थाना वर्तमान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का अतिरिक्त प्रभार संभालने के साथ-साथ ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की कमान संभाल हुए है|
  • आईपीएस अधिकारी, वीएसके कौमुदी, जो वर्तमान में बीपीआरडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट) के महानिदेशक हैं, को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) या SS (IS) के रूप में नियुक्त किया गया है
  • Rakesh Asthana has been appointed as the Director General of Border Security Force, BSF.  
  • He will be in the post up to 31st July, 2021, the date of his superannuation. 
  • Mr Asthana is at present working as the Director General of Bureau of Civil Aviation Security, BCAS.
  • He will continue to hold the additional charge of DG, Narcotics Control Bureau. 
  • V S K Kaumudi will be Special Secretary (Internal Security) in the Home Ministry.

Q69. भारतीय अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद  के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मनोज आहूजा

(b) प्रदीप कुमार जोशी

(c) मनोज सिन्हा

(d) प्रमोद भसीन

Q69. Who has been appointed as Chairman of Indian Council for Research on International Economic Relations? 

(a) Manoj Ahuja 

(b) Pradeep Kumar Joshi

(c) Manoj Sinha 

(d) Pramod Bhasin

  • Pramod Bhasin has been appointed as a new Chairman of Indian Council for Research on International Economic Relations (ICRIER). 
  • He is currently the vice-chair of the board of governors at ICRIER.
  •  He will replace Isher Judge Ahluwalia, who has stepped down due to health reasons. 
  • Isher had been in this position for 15 years. She will continue as chairperson emeritus, a position specially created to honour her exceptional contributions to the Council.
  • प्रमोद भसीन को अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर अनुसंधान के लिए गठित भारतीय परिषद (Indian Council for Research on International Economic Relations) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 
  • वह वर्तमान में ICRIER में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के उपाध्यक्ष हैं। 
  • वह ईशर जज अहलूवालिया का स्थान लेंगे, 
  • सितम्बर में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ईशर जज अहलूवालिया का शनिवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं।

Q70.  संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) अनीता करवाल 

(b) प्रदीप कुमार जोशी 

(c) मनोज आहूजा 

(d) अरविंद सक्सेना 

Q70. Who has been appointed as the new chairman of the Union Public Service Commission (UPSC)?

(a) Anita Karwal 

(b) Pradeep Kumar Joshi

(c) Manoj Ahuja 

(d) Arvind Saxena

  • Educationist Professor Pradeep Kumar Joshi has been appointed as the  chairman of the Union Public Service Commission (UPSC).
  •  He will succeed Arvind Saxena who completes his term as UPSC chairman.
  • Joshi, who was the chairman of both Chhattisgarh and Madhya Pradesh Public Service Commissions, joined the UPSC as a member in May 2015. His tenure as the chairman of the UPSC will be till May 12, 2021.
  • शिक्षाविद् प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह अरविंद सक्सेना का स्थान लेंगे, जो यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।
  • जोशी, जो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दोनों के अध्यक्ष है, मई 2015 में UPSC में सदस्य के तौर पर शामिल हुए थे। UPSC के अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल 12 मई, 2021 तक रहेगा।

Q71.भारत के नए नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में  किसे नियुक्त किया गया है?

(a) आर के माथुर

(b) मनोज सिन्हा

(c) जी सी मुर्मू

(d) राजीव मेहरिशी

Q71. Who has been appointed as the new Comptroller and Auditor General (CAG) of India?

(a) R K Mathur 

(b) Manoj Sinha 

(c) G C Murmu

(d) Rajiv Mehrishi

  • The government has appointed G C Murmu as the new comptroller and auditor general (CAG) of India.
  • Murmu had  resigned as the Lt governor of Union territory of Jammu and Kashmir.
  • The 60-year-old former IAS officer of the Gujarat cadre had on October 29 last year taken over as the first LG of the Union territory 
  • Murmu, a 1985-batch IAS officer, who has served as principal secretary to Narendra Modi during his tenure as Gujarat chief minister.He was a secretary in the ministry of finance at the time of his appointment as Lt Governor.
  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को भारत का नया नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किया गया है। वह भारत के 14 वें CAG होंगे।
  •  वह 8 अगस्त 2020 को पदभार ग्रहण करेंगे। वह कैग के रूप में राजस्थान कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि का स्थान लेंगे।

Q72.जम्मू और कश्मीर के नए उप राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) धर्मेंद्र प्रधान

(b) मनोज सिन्हा

(c) सुरेश प्रभु

(d) जयंत सिन्हा

Q72. Who has been appointed as the next Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir?

(a) Dharmendra Pradhan

(b) Manoj Sinha 

(c) Suresh Prabhu

(d) Jayant Sinha

  • President Ram Nath Kovind has appointed former Union minister Manoj Sinha as the next Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir.
  •  He will replace Girish Chandra Murmu who resigned. 
  • Murmu’s resignation has been accepted by the President.
  • Sinha has represented the parliamentary constituency of Ghazipur in eastern Uttar Pradesh thrice in the Lok Sabha. 
  • Sinha has also served as junior Railways minister.
  • जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुर्मू ने अनुच्छेद 370 हटाने की पहली वर्षगांठ पर इस्तीफा दिया जिससे तत्कालीन राज्य का विशेष दर्जा समाप्त हो गया था। मुर्मू ने केंद्र सरकार को अपना त्याग पत्र सौंपा है।
  •  मुर्मू को नया नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) नियुक्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है। वह कैग प्रमुख के रूप में राजिव महर्षि का स्थान लेंगे।
  • मुर्मू ने आधिकारिक तौर पर जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के तहत 31 अक्टूबर, 2019 को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पहले उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला था।

Q73. RBI के किस पूर्व गवर्नर को ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है?

(a) सी रंगराजन

(b) बिमल जालान

(c) रघुराम राजन

(d) उर्जित पटेल

Q73. Which former RBI Governor has been appointed as an additional and independent director of Great Eastern Shipping Company Ltd?

(a) C Rangarajan

(b) Bimal Jalan

(c) Raghuram Rajan 

(d) Urjit Patel

  • Great Eastern Shipping Company Ltd has appointed former Reserve Bank of India (RBI) Governor Urjit Patel as an additional and independent director for a term of 5 years, effective from August 01, 2020.
  • He was appointed as the Chairman of the Governing Body of the  National Institute of Public Finance and Policy (NIPFP) for a 4 year term on June 22, 2020.
  • The Great Eastern Shipping Company Limited is India's largest private sector shipping company which mainly transports liquid, gas and solid bulk products.
  • ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड ने   अरिजीत पटेल को कंपनी का एक अतिरिक्त व स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
  • उन्होंने सितंबर 2016 से दिसंबर 2018 तक रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर के रूप में कार्य किया

 Q74. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में किसे  नियुक्त किया गया है?

(a) पी के सिन्हा

(b) हार्दिक सतीशचंद्र शाह

(c) प्रवीण सिद्धार्थ

(d) पी के मिश्रा

Q74. Who has been appointed as the Private Secretary to Prime Minister Narendra Modi?

(a) P K Sinha 

(b) Hardik Satishchandra Shah

(c) Praveen Siddharth

(d) P K Mishra 

  • IAS officer Hardik Satishchandra Shah has been appointed the Private Secretary to Prime Minister Narendra Modi. 
  • Shah, a 2010-batch IAS officer of Gujarat cadre, is currently serving as a Deputy Secretary in the Prime Minister's Office.
  • He has been appointed as the Private Secretary to the Prime Minister on co-terminus basis
  • Before moving to the PMO last year, he worked as the Private Secretary to Environment, Forest and Climate Change Minister Prakash Javadekar.
  • 2010 बैच के IAS अधिकारी हार्दिक सतीशचंद्र शाह को को-टर्मिनस के आधार पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का नया निजी सचिव (Private Secretary) नियुक्त किया गया है। 
  • वह वर्तमान में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के पद पर सेवारत हैं। 
  • हार्दिक पिछले साल पीएमओ में जाने से पहले, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निजी सचिव के रूप में कार्यत थे।

Q75. घरेलू रेटिंग एजेंसी ICRA के नए MD और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) आशु सुयश

(b) विपुल अग्रवाल

(c) एन शिवरामन

(d) नरेश टककर

Q75. Who has been appointed as new MD and CEO of domestic rating agency ICRA?

(a) Ashu Suyash 

(b) Vipul Agarwal

(c) N Sivaraman

(d) Naresh Takkar 

  • Domestic rating agency ICRA has  appointed N Sivaraman as its new Managing Director and Group Chief Executive Officer
  • Sivaraman has spent over 34 years with engineering major L&T
  • Last July, Icra board asked its then Managing Director and Group Chief Executive Naresh Takkar to go on leave till the completion of an enquiry against him after an anonymous complaint was sent to markets regulator Sebi. 
  • घरेलू रेटिंग एजेंसी ICRA द्वारा एन शिवरामन को तीन साल की अवधि के लिए अपना नया प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। 
  • वह पूर्व एमडी और समूह के सीईओ नरेश टककर की जगह लेंगे। 
  • यह पद एक वर्ष यानि अगस्त 2019 में नरेश टक्कर के कार्यकाल को समाप्त किए जाने के बाद से खाली पड़ा था।

Q76. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अजय तिर्की

(b) अनिल कुमार जैन

(c) राजेश भूषण

(d) सुशील कुमार

Q76. Who  has been appointed Union Health Secretary?

(a) Ajay Tirkey

(b) Anil Kumar Jain

(c) Rajesh Bhushan

(d) Sushil Kumar 

  • Senior bureaucrat Rajesh Bhushan has been appointed Union Health Secretary as part of a minor top-level bureaucratic reshuffle by the government.
  • Bhushan will succeed Preeti Sudan, who was given a three-month extension in April and demits office on July 31.
  • Mines Secretary Sushil Kumar has been appointed Secretary of the National Commission for Scheduled Castes under the Ministry of Social Justice and Empowerment.
  • He has been appointed in place of Ram Kumar Mishra, named Women and Child Development Secretary.
  • बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश भूषण ने  स्वास्थ्य सचिव का पदभार ग्रहण किया। 

राजेश भूषण ने रिटायर हो रहीं प्रीति सूदन की जगह ली है।

Q77. माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (MFIN) के नए सीईओ और निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अरुण कुमार

(b) आलोक मिश्रा

(c) हर्ष श्रीवास्तव

(d) कुलमीत बावा

Q77. Who has been appointed as the new CEO and Director of Microfinance Institutions Network (MFIN)?

(a) Arun Kumar

(b) Alok Misra

(c) Harsh Shrivastava

(d) Kulmeet Bawa

  • Microfinance Institutions Network (MFIN) has appointed Alok Misra as its new Chief Executive Officer & Director. 
  • The appointment will be effective from 1st August 2020. 
  • Dr Misra takes over from the present CEO, Harsh Shrivastava, who has put down his papers after spending over 2 years at MFIN. 
  • माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (MFIN) ने आलोक मिश्रा को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक नियुक्त किया है। 
  • इनकी नियुक्ति 1 अगस्त 2020 से लागू होगी। 
  • डॉ. मिश्रा वर्तमान सीईओ, हर्ष श्रीवास्तव से पदभार ग्रहण करेंगे, जिन्होंने MFIN में 2 साल से अधिक समय तक सेवाए देने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है।

Q78. SAP भारतीय उपमहाद्वीप के नए अध्यक्ष और MD के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) संजय गुप्ता

(b) कुलमीत बावा

(c) देब दीप सेनगुप्ता

(d) अजीत मोहन

Q78.Who has been appointed as the new President and MD of SAP   Indian Subcontinent?

(a) Sanjay Gupta

(b) Kulmeet Bawa

(c) Deb Deep Sengupta

(d) Ajit Mohan 

  • Systems, Applications & Products in Data Processing (SAP) has announced the appointment of Kulmeet Bawa as President and Managing Director for SAP Indian Subcontinent. 
  • He will replace the incumbent Deb Deep Sengupta.
  • Kulmeet will guide businesses in India, Bangladesh and Sri Lanka to adopt a digital-first mindset.
  • Kulmeet will report directly to Scott Russell, President of SAP Asia Pacific Japan
  • कुलमीत बावा को Systems, Applications & Products in Data Processing (SAP) द्वारा भारतीय उपमहाद्वीप के लिए अपना अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई है। 
  • वह देब दीप सेनगुप्ता का स्थान लेंगे।
  • कुलमीत पर SAP के पारिस्थितिक तंत्र में कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए एक असाधारण अनुभव प्रदान करने और सेवा का विस्तार करने का जिम्मा होगा, साथ ही, वह भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में डिजिटल-प्रमुख दृष्टिकोण को अपनाने के लिए व्यवसायों का मार्गदर्शन करेंगे।

Q79. किस भारतीय को एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) सुकुमार सेन

(b) अशोक लवासा

(c) अनिल किशोरा

(d) सुनील अरोड़ा

Q79. Which Indian has been appointed as the Vice President of the Asian Development Bank?

(a) Sukumar Sen 

(b) Ashok Lavasa

(c) Anil Kishora

(d) Sunil Arora

  • The Asian Development Bank (ADB) has appointed Ashok Lavasa as its Vice-President for Private Sector Operations and Public–Private Partnerships, who is currently serving as one of the Election Commissioners of India(since January 2018). 
  • He will succeed Diwakar Gupta, whose term will end on 31 August, 2020. 
  • He is a retired 1980 batch IAS officer of Haryana cadre. He was born on 21st October 1957.
  • भारत के मौजूदा चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank-ADB) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 
  • अशोक लवासा एशियाई विकास बैंक (ADB) के मौजूदा उपाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे, जो कि 31 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं। हालाँकि अशोक लवासा ने अभी तक चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा नहीं दिया है, उन्हें कुल 3 वर्षों के लिये ADB के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। अशोक लवासा 1980 बैच के हरियाणा कैडर के IAS अधिकारी हैं और वे 31 अक्तूबर, 2017 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

Q80.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) इमरान ख्वाजा

(b) हेमांग अमीन

(c) सरनदीप सिंह

(d) जतिन परांजपे

Q80. Who has been appointed as the interim Chief Executive Officer (CEO) of the Board of Control for Cricket in India (BCCI)?

(a) Imran Khawaja 

(b) Hemang Amin

(c) Sarandeep Singh

(d) Jatin Paranjape

  • Hemang Amin, the Chief Operating Officer of the Indian Premier League, has been appointed interim chief executive officer (CEO) of the Board of Control for Cricket in India (BCCI). 
  • Johri’s resignation has been accepted by the BCCI office-bearers, although a couple of members of the apex council were not even informed about it.
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा हेमांग अमीन को अपना अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। 
  • वह राहुल जौहरी का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया था और जिसे बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने स्वीकार कर लिया गया था।

Q81. यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) के पहले भारतीय CEO का पदभार कौन संभालेगा?

(a) देवेंद्र कुमार सिंह

(b) जयंत कृष्णा

(c) इंजेती श्रीनिवास

(d) इंद्र मणि पांडे

Q81. Who will take over as the first Indian CEO of the UK India Business Council (UKIBC) ? 

(a) Devendra Kumar Singh

(b) Jayant Krishna 

(c) Injeti Srinivas

(d) Indra Mani Pandey

  • Jayant Krishna has been appointed as  the new Chief Executive Officer(CEO) of UKIBC 
  • He will be  the first India based  CEO of UKIBC. 
  • He will assume office from 3rd August 2020 succeeding the current CEO Richard Heald.
  • Jayant Krishna was the CEO of the Skill India Mission of Prime Minister Narendra Modi and led various initiative programmes.
  • He was the Executive Director and Chief Operating Officer of the National Skill Development Corporation(NSDC).
  • यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) ने जयंत कृष्णा को ग्रुप का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Exeutive Officer) नियुक्त किया है। 
  • जयंत वर्तमान ग्रुप के CEO रिचर्ड हेडल की जगह लेंगे। 
  • इससे पहले, जयंत कृष्णा ने प्रधान मंत्री कौशल भारत मिशन के CEO के साथ-साथ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है।

Q82. अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के  पहले अध्यक्ष कौन बने हैं?

(a) राजन एस मैथ्यूज

(b) प्रमोद कुमार मित्तल

(c) लेफ्टिनेंट जनरल एस पी कोचर

(d) इनजेती श्रीनिवास

Q82. Who has become the first chairman of the International Financial Services Centre Authority ?

(a) Rajan S Mathews

(b) Pramod Kumar Mittal

(c) Lt. Gen. S P Kochhar

(d) Injeti Srinivas

  • The Modi administration has appointed former Corporate Affairs Secretary Injeti Srinivas as chairman of newly created International Financial Services Centre Authority (IFSCA) for three years.
  • Mr. Srinivas was a 1983 batch IAS officer who superannuated as Secretary, Ministry of Corporate Affairs.
  • IFSCA, a unified body to regulate all financial services in International Financial Services Centres (IFSCs) with its headquarters in Gandhinagar, Gujarat.
  • The main function of the authority is to regulate financial products such as securities, deposits or contracts of insurance, financial services, and financial institutions which have been previously approved by any appropriate regulator in an IFSC.
  • 1983 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी इंजेती श्रीनिवास को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के प्रथम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। 
  • इंजेती श्रीनिवास 31 मई, 2020 को कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव के रूप सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्हें अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।

Q83.  संयुक्त राष्ट्र ,जिनेवा में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) संतोष झा

(b) रवीश कुमार

(c) इंद्र मणि पांडे

(d) राजीव के चंद्र 

Q83. Who has been appointed as the new permanent representative of India to the UN in Geneva?

(a) Santosh Jha 

(b) Ravish kumar

(c) Indra Mani Pandey

(d) Rajiv K Chander

  •  Indra Mani Pandey, an IFS officer of 1990 batch and presently additional secretary in the MEA, will be the next ambassador/permanent representative of India to the UN and other international organisations in Geneva, including WHO and UN Human Rights Council where Pakistan has sought to target India for the reorganisation of J&K.
  • Pandey succeeds Rajiv K Chander in Geneva.
  • In his nearly three-decade career, Pandey served in Indian missions in Damascus, Cairo, Islamabad, Kabul, Muscat and Geneva.
  •  इंद्रमणि पांडे को जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। 
  • वह जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के 25 से अधिक महत्वपूर्ण संगठन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) शामिल है। 
  • हाल ही में भारत को 2020 के लिए WHO की विश्व स्वास्थ्य सभा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
  •  इससे पहले जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के इन निकायों में राजीव के. चंदर भारतीय दूत के रूप में नियुक्त थे, जिनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।.

Q84.पाकिस्तान सेना के लिए पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल कौन बनी है?

(a) मेजर जनरल माधुरी कानिटकर

(b) मेजर जनरल निगार जौहर

(c) आयशा फारूक

(d) मनमीत कौर

Q84. Who has become the first female lieutenant general for the Pakistan Army?

(a) Major General Madhuri Kanitkar 

(b) Major General Nigar Johar

(c) Ayesha Farooq

(d) Manmeet Kaur

  • The Pakistan Army has appointed a woman officer as lieutenant general for the first time.
  • Major General Nigar Johar, who got the coveted post of a three-star general, has also been appointed as the first female surgeon general of the Pakistan Army.
  • She is the 1st female officer to be promoted as Lieutenant General. 
  • Johar graduated from the Army Medical College, Rawalpindi, in 1985 and joined the army’s Medical Corps.
  • पाकिस्तानी सेना ने मेजर जनरल निगार जौहर को पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल नियुक्त करने का ऐलान किया है। 
  • जिसके साथ वे लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में पदोन्नत होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। अधिकारी को पाक सेना की पहली महिला सर्जन जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।

Q85. रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी

(b) लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू

(c) लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लों 

(d) लेफ्टिनेंट जनरल सरथ चंद

Q85. Who has been appointed as the Director-General, Defence Intelligence Agency?

(a) Lt General Praveen Bakshi 

(b) Lt General Devraj Anbu

(c) Lt Gen KJS Dhillon

(d) Lt General Sarath Chand

  • Former 15 Corps Commander, Lt Gen KJS Dhillon, has been appointed as the Director-General, Defence Intelligence Agency and Deputy Chief of Integrated Defence Staff (Intelligence) under the Chief of Defence Staff.
  • He will replace Lt Gen AS Bedi who assumed the appointment in February 2018.
  • As 15 Corps Commander in Jammu and Kashmir, Lt Gen Dhillon had a successful tenure in which he handled the situation after the abrogation of Article 370 and Pulwama terror attack last year.
  • The Defence Intelligence Agency was created as part of recommendations of the Kargil review committee report under K Subrahmanyam.

लेफ्टिनेंट जनरल के.जे.एस. ढिल्लों को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तहत त्रि-सेवा संगठन डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे 15 कोर के पूर्व कमांडर थे। वे डिफेन्स इंटेलिजेंस एजेंसी में लेफ्टिनेंट जनरल ए.एस. बेदी का स्थान लेंगे

Q86. कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशीज़ (CMS)  द्वारा किस बॉलीवुड अभिनेता को (जलीय) प्रजातियों के लिए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) रणबीर सिंह

(b) राहुल बोस

(c) रणदीप हुड्डा

(d) विक्की कौशल

Q86. Which Bollywood actor has been  appointed as the ambassador for species that swim (aquatic) by Conventions of Migratory Species?

(a) Ranbir Singh

(b) Rahul Bose

(c) Randeep Hooda

(d) Vickey Kaushal 

  • Conventions of Migratory Species has appointed ambassadors for representing species that run, fly and swim until 2023.
  • Bollywood Actor Randeep Hooda has been  appointed as the ambassador for species that swim (aquatic), while Australian Sacha Dench will be ambassador for the species that fly (avian) and British biologist Ian Redmond will be the ambassador for the species that runs (terrestrial).

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को तैराकी (जलीय) प्रजातियों के लिए राजदूत के रूप में नियुक्त किया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई सैकेंड डेन्च उन प्रजातियों के लिए राजदूत होंगे जो उड़ते (एवियन) हैं। और ब्रिटिश जीवविज्ञानी इयान रेडमंड (स्थलीय) चलने वाली प्रजातियों के लिए राजदूत होंगे।

Q87. रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) अजय भूषण पांडे

(b) देबाशीष पांडा

(c) राजीव कुमार

(d) नृपेन्द्र मिश्रा

Q87. Who has been appointed as the Director of the Central Board of Reserve Bank?

(a) Ajay Bhushan Pandey 

(b) Debasish Panda

(c) Rajiv Kumar 

(d) Nripendra Misra

  • Shri Debasish Panda, the Secretary, Department of Financial Services, Ministry of Finance, Government of India, New Delhi, was nominated by the central Government as a Director of the Central Board of Reserve Bank with effect from 11th March 2020.
  • Debasish Panda an IAS officer of 1987-batch, Uttar Pradesh, then appointed as a Secretary, Department of Financial Services.
  • Reserve Bank of India-  Estb.on 1st April 1935 
  • केंद्र सरकार ने देवाशीष पांडा को भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में नामित किया है|
  •  वह वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली में सचिव हैं. देवाशीष पांडा का नामांकन 11 मार्च, 2020 और अगले आदेशों तक प्रभावी है|
  •  RBI के बोर्ड में दो सरकार नामित निदेशक होते हैं. दूसरे निदेशक अतनु चक्रवर्ती है. 

Q88. विश्व स्वर्ण परिषद का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) राफेल ग्रॉसी

(b) केल्विन दुष्निसकी

(c) डेविड हारक्वेल

(d) कतेरीना सकेलोपोलु

Q88. Who has been appointed chairman of the World Gold Council?

(a) Rafael Grossi

(b) Kelvin Dushnisky  

(c) David Harquail 

(d) Katerina Sakellaropoulou

  • CEO of AngloGold Ashanti, Kelvin Dushnisky has been appointed chairman of the World Gold Council. 
  • Dushnisky succeeds David Harquail who has been chairman since 2017. 
  • Among other industry positions, Dushnisky is a member of the International Advisory Board of the Shanghai Gold Exchange.
  • Dushnisky’s appointment comes as the dollar price of gold scales fresh highs among global concern regarding the spread of the coronavirus (COVID-19) virus.
  • AngloGold Ashanti, के सीईओ, केल्विन दुष्निसकी को विश्व स्वर्ण परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • केल्विन दुष्निसकी दुशनिस्की शंघाई गोल्ड एक्सचेंज के अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं।

Q89. राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण(NCLAT) के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी

(b) जस्टिस एस मुरलीधर

(c) जस्टिस बंसी लाल भट

(d) जस्टिस एस जे मुखोपाध्याय

Q89. Who has been appointed as the officiating Chairperson of the National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT)?

(a) Justice Satyaraujan Dharmadhikari

(b) Justice S. Muralidhar 

(c) Justice Bansi Lal Bhat

(d) Justice SJ Mukhopadhaya

  • The Central government has appointed Justice (retd) Bansi Lal Bhat as the officiating Chairperson of the National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT).
  • The first Chairperson of NCLAT, Justice SJ Mukhopadhaya, demitted office today upon completion of his term.
  • Justice Bhat will act as the officiating Chairperson of NCLAT for a period of three months with effect from March 15 or until a regular Chairperson is appointed, or until further orders, whichever is earlier.
  • Presently, Justice Bansi Lal Bhat is a Member (Judicial) of NCLAT. He is a former Judge of the Jammu & Kashmir High Court.
  • भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (National Company Law Appellate Tribunal-NCLAT) के चेयरपर्सन जस्टिस बंसी लाल भट का कार्यकाल बढ़ाया दिया गया है। 
  • उनका कार्यकाल अगले तीन महीने अथवा अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
  • इसके अलावा, वह अपीलीय न्यायाधिकरण में सदस्य (न्यायिक) का पद भी संभाल रहे हैं।

Q90. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) भारत सिंह चौहान

(b) नरेश शर्मा

(c) एम अरुण सिंह

(d) रविंदर सिंह ढिल्लों

Q90. Who has been appointed as a Chairman and Managing Director of Power Finance Corporation?

(a) Bharat Singh Chauhan 

(b) Naresh Sharma 

(c) M Arun Singh

(d) Ravinder Singh Dhillon

  • Ravinder Singh Dhillon has been appointed as a Chairman and Managing Director of Power Finance Corporation by the Appointment Committee of the Cabinet with effect from June 1, 2020.
  • This Appointment Committee of the Cabinet was chaired by Prime Minister Narendra Modi. He will be serving in this post till his superannuation on May 31, 2023.
  • He served as a Director (Projects, Public Grievance) in PFC Limited. He also served as an Executive director in PFC, and worked nearly 25 years in PFC and has more than 34 years of experience in the field of power sector.
  • रविंदर सिंह ढिल्लन को पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया है। 
  •  वह नियुक्ति के बाद से अपनी सेवानिवृत्ति 31 मई, 2023 तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे। वर्तमान में वे पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) लिमिटेड में निदेशक (परियोजना, लोक शिकायत) के रूप में कार्यरत हैं।

Q91. थाईलैंड के संयुक्त राष्ट्र UN रेजिडेंट कोर्डिनेटर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) तरनजीत सिंह संधू

(b) विनय मोहन क्वात्रा

(c) गीता सभरवाल

(d) हर्षवर्धन श्रृंगला

Q91. Who has been appointed as the United Nations Resident Coordinator of Thailand?

(a) Taranjit Singh Sandhu

(b) Vinay Mohan Kwatra 

(c) Gita Sabharwal

(d) Harsh Vardhan Shringla

  • Gita Sabharwal of India has been appointed as the United Nations Resident Coordinator of Thailand by United Nations Secretary-General Antonio Guterres.
  • The UN Resident Coordinator is the highest ranking representative of the UN development system at country level and representatives of UN Secretary-General.
  • Sabharwal has 25 years of experience in development, peacebuilding, governance & social policy across 5 Asian countries, including Maldives.
  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने  भारतीय मूल की गीता सभरवाल को थाईलोंड में अपना ‘रेजीडेंट कॉर्डिनेटर’ नियुक्त किया है|
  •  उनकी नियुक्ति मेजबान देश की मंजूरी के साथ की गई है|
  • संयुक्त राष्ट्र का ‘रेजिडेंट कॉर्डिनेटर’ किसी भी देश में उसके मिशन का प्रमुख दूत होता है|
  •  वे 2030 का एजेंडा लागू करने में देशों को दिए जाने वाले संयुक्त राष्ट्र के समर्थन का समन्वय करने के साथ-साथ ‘यूएन कंट्री टीम’ का नेतृत्व करता है|
  •  रेजीडेंट कॉर्डिनेटर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के नामित प्रतिनिधि होता है. यह  प्रतिनिधि सीधे यूएन प्रमुख को रिपोर्ट करता है|.

Q92. CBIC (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) हर्षवर्धन श्रृंगला

(b) एम अजीत कुमार

(c) प्रकाश कुमार

(d) राजीव कुमार

Q92. Who has been appointed as the new Chairman of CBIC (Central Board of Indirect Taxes and Customs)?

(a) Harsh Vardhan Shringla

(b) M Ajit Kumar 

(c) Prakash Kumar

(d) Rajiv Kumar 

  • The government has appointed M Ajit Kumar as chairman of the Central Board of Indirect Taxes and Customs(CBIC)
  • The new Chairman’s immediate responsibilities will comprise boosting the Goods and Services Tax (GST) revenues and deal with any important changes in customs duties which are introduced as a part of the Budget 2020
  • सरकार ने एम अजीत कुमार को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। 
  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 
  • नए अध्यक्ष की तत्काल जिम्मेदारियों में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के राजस्व में वृद्धि करना और केंद्रीय बजट 2020 में किए गए सीमा शुल्क परिवर्तनों को देखना शामिल होगा।

Q93.संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्रिटेन की राजदूत बनने वाली पहली महिला कौन बन गई है?

(a) दीना कवर

(b) सामंथा पावर

(c) केरेन पियर्स

(d) रायमोंडा मुर्मोकैटे 

Q93. Who has become the first woman to serve as Britain's ambassador to the USA? 

(a) Dina Kawar

(b) Samantha Power

(c) Karen Pierce

(d) Raimonda Murmokaite

  • Karen Pierce, the UK’s permanent representative to the UN, has been appointed as Britain’s ambassador to Washington, becoming the first woman to hold the position – the most prominent in the diplomatic service.
  • Pierce, a career diplomat who joined the Foreign Office in 1981, faces an arduous task to restore frayed relations with Donald Trump’s administration after the previous ambassador, Kim Darroch, felt forced to resign over leaked cables that revealed he made uncomplimentary personal remarks about the US president.
  • डेम करेन पियर्स को संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्रिटेन का राजदूत नियुक्त किया गया है।
  •  वह पद संभालने वाली पहली महिला बनीं, जो राजनयिक सेवा में सबसे प्रमुख थीं। वह वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में यूके की स्थायी प्रतिनिधि के रूप में सेवा कर रही हैं। 
  • वह किम डारोच की जगह लेंगे जिन्होंने 2019 में लीक हुए राजनयिक केबलों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर इस्तीफा दे दिया था।

Q94. किस भारतीय ऑलराउंडर को संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेट का निदेशक नियुक्त किया गया है?

(a) वेंकटेश प्रसाद

(b) अजय जडेजा

(c) रॉबिन सिंह

(d) लालचंद राजपूत

Q94. Which Indian all-rounder has been appointed the director of cricket of the United Arab Emirates?

(a) Venkatesh Prasad

(b) Ajay Jadeja

(c) Robin Singh

(d) Lalchand Rajput

  • Former India all-rounder Robin Singh has appointed director of cricket of the United Arab Emirates.
  • The 56-year-old’s appointment comes following the sacking of Dougie Brown as head coach.
  • The Indian takes over at a time when the UAE’s national team is trying to recover from the fixing scandal that rocked their cricket last year, leading to suspension of a few senior players, including captain Mohammed Naveed, and disbanding of the selection panel.
  • पूर्व भारतीय क्रिकेट ऑलराउंडर रॉबिन सिंह को संयुक्त अरब अमीरात का नया क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया हैं। 
  • उनकी नियुक्ति अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा हटाए गए मुख्य कोच डगलस रॉबर्ट ब्राउन के स्थान पर की गई हैं। 
  • रॉबिन सिंह ने भारत के लिए वर्ष 1989 से 2001 के बीच 1 टेस्ट और 136 वनडे (एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच) खेले हैं।.

Q95. न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) पी कुन्हीकृष्णन

(b) जी नारायणन

(c) एम चंद्रनाथन

(d) वी नारायणन

Q95. Who has been appointed as the chairman of the New Space India Limited?

(a)  P Kunhikrishnan

(b) G Narayanan

(c) M. Chandradathan

(d) V Narayanan

  • ISRO’s senior space scientist G Narayanan has been appointed as the chairman of the commercial entity of ISRO New Space India Limited
  • Indian Space Research Organisation (ISRO) named him for this post because he earlier worked as deputy director at the Liquid Propulsion Systems Centre (LPSC) of ISRO.
  • NewSpace India Limited is a Central Public Sector Enterprise of the Government of India. It was established on 6 March 2019 under the administrative control of the Department of Space, India. 
  • अंतरिक्ष वैज्ञानिक जी नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की नवगठित वाणिज्यिक इकाई न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का अध्यक्ष नामित किया गया है|
  • वह पहले तरल प्रणोदन प्रणाली केंद्र (LPSC) में उप निदेशक (सिस्टम विश्वसनीयता और गुणवत्ता आश्वासन) के रूप में काम कर रहे थे, इसरो की एक तिरुवनंतपुरम स्थित इकाई जो लॉन्च वाहनों के लिए तरल प्रणोदन चरणों को डिजाइन, विकसित करती है|

Q96. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) नृपेन्द्र मिश्रा

(b) संजय कोठारी

(c) पंकज जैन

(d) सुप्रतीम बंद्योपाध्याय

Q96. Who has been appointed as chairman of the PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority)? 

(a) Nripendra Misra

(b) Sanjay Kothari

(c) Pankaj Jain

(d) Supratim Bandyopadhay

  • Supratim Bandyopadhay was appointed as chairman of the PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority).
  •  The Appointments Committee of the Cabinet approved Supratim appointment for a period of 5 years from the date of assumption or till attaining the age of 65 years.
  • Supratim Bandyopadhay को PFRDA (पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
  •  मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सुप्रिम को नियुक्ति की तिथि से 5 वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक की मंजूरी दी।

Q97.भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) कौन बने हैं?

(a) जनरल बिपिन रावत

(b) एडमिरल सुनील लांबा

(c) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने 

(d) एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ

Q97. Who has become the first Chief of Defence Staff  (CDS) of India?

(a) General Bipin Rawat

(b) Admiral Sunil Lanba 

(c)  Lt Gen Manoj Mukund Naravane 

(d) Air Chief Marshal Birende Singh Dhanoa

  • Army Chief General Bipin Rawat has been named the country's first Chief of Defence Staff (CDS).
  • CDS will function as a single-point advisor to the government on matters related to the military and will focus on better synergy between the Army, Air Force and the Navy. 
  • The Chief of Defence Staff, apart from being the head of the Department of Military Affairs, will also be the Permanent Chairman of the Chiefs of Staff Committee.
  • पूर्व जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाया गया है. 
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ; प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के लिए महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक मुद्दों पर भारत सरकार के सलाहकार के रूप में कार्य करेगा.
  •  CDS; परमाणु मुद्दों पर प्रधानमंत्री के सैन्य सलाहकार के रूप में भी काम करेगा. .

Q98. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के पहले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) हरि मोहन

(b) राकेश कुमार वत्स

(c) सुरेश चंद्र शर्मा

(d) सोमा रॉय बर्मन

Q98. Who has been appointed as the first chairman of the National Medical Commission?

(a) Hari Mohan 

(b) Rakesh Kumar Vats

(c) Suresh Chandra Sharma 

(d) Soma Roy Burman

  • The chief of Delhi AIIMS' ENT head-neck surgery department, Professor Suresh Chandra Sharma, was appointed the chairman of National Medical Commission, the new medical education regulator to replace scam-tainted Medical Council of India, according to a Personnel Ministry order.
  • The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of Sharma for a period of three years or till the age of 70 years.
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स के ईएनटी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर सुरेश चन्द्र शर्मा को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग यानि एनएमसी का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
  • शर्मा की नियुक्ति तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक की अवधि के लिए करने को मंजूरी दी है.

Q99. नेशनल बुक ट्रस्ट के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) गोविंद प्रसाद शर्मा

(b) लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज मलिक

(c) रीता चौधरी

(d) शशि थरूर

Q99. Who has been appointed as the new Director of the National Book Trust?

(a) Govind Prasad Sharma 

(b) Lt Col Yuvraj Malik

(c) Rita Chowdhury

(d) Shashi Tharoor 

  • Lt Col Yuvraj Malik appointed new Director of the National Book Trust.
  • Malik, who has taken over from Sahitya Akademi-awardee writer Rita Chowdhury, joined the NBT on deputation from the Indian Army.
  • लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज मलिक को भारतीय सेना से प्रतिनियुक्ति पर नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है| 
  • वह साहित्य अकादमी से सम्मानित लेखिका रीता चौधरी का स्थान लेंगे|
  • उन्होंने रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर में राजभवन, अफ्रीका में संयुक्त राष्ट्र मिशन और कई परिचालन क्षेत्रों में काम किया है|
  •  नेशनल बुक ट्रस्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

Q100. भारतीय बैंक संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) संजीव चड्ढा

(b) सुनील मेहता

(c) चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी

(d) वी जी कन्नन

Q100. Who has been appointed as the Chief Executive Officer of the Indian Banks’ Association? 

(a) Sanjiv Chadha

(b) Sunil Mehta

(c) Challa Sreenivasulu Setty

(d) VG Kannan 

  • Former managing director and chief executive officer of Punjab National Bank, Sunil Mehta, took over as the Chief Executive Officer of the Indian Banks’ Association (IBA).
  • Mehta will replace VG Kannan, who resigned from office as chief executive of IBA on December 31, 2019.
  • सुनील मेहता ने भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association-IBA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार संभाल लिया हैं। उन्हें वीजी कन्नन के स्थान पर नियुक्त किया गया हैं|
  • जिन्होंने 31 दिसंबर, 2019 को IBA के मुख्य कार्यकारी पद से इस्तीफा दे दिया था। 
  • इनका कार्यकाल 3 साल का होगा। 
  • वर्तमान में, IBA की प्रबंध समिति के अध्यक्ष SBI प्रमुख रजनीश कुमार हैं, जो वर्ष 2019-20 के लिए 3 डिप्टी चेयरमैन और मानद सचिव के साथ समिति का संचालन कर रहे हैं।

You can call for any help/support/query  Mob: 9817390373, WhatsApp: 8295688244