Sscglpinnacle Dhaka

Daily current affairs: 9th December 2020 in Hindi/English

Validity: 9 Months
What you will get
Course Highlights
  • Based on latest Pattern
  • English Medium eBooks
Click to Bookmark
Daily current affairs

Daily current affairs: 9th December 2020 in Hindi/English

Get Daily Current Affairs 2021 for HSC, Banking, IBPS, SBI, RBI, SSC, Railway, and other competitive exams. we also provide Topic wise current affairs, Yearly current affairs with pdf, videos.

Q1. मध्यप्रदेश के किस शहर को  'अर्बन लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम'  के तहत यूनेस्को की विश्व विरासत शहरों की सूची में शामिल किया गया है?

(a) भोपाल

(b) ग्वालियर

(c) ओरछा

(d) दोनों (b) और (c)

  • प्रदेश के ऐतिहासिक शहर ग्वालियर और ओरछा यूनेस्को ने अर्बन लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम के तहत वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल कर लिया है।
  •   अब यूनेस्को ग्वालियर और ओरछा के ऐतिहासिक स्थलों को बेहतर बनाने और उसकी खूबसूरती निखारने के लिए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर मास्टर प्लान तैयार करेगा।
  •  साल 2021 में यूनेस्को की टीम मध्यप्रदेश आएगी और यहां की हेरिटेज संपदा को देखकर मास्टर प्लान तैयार करेगी। यह परियोजना भारत और दक्षिण एशिया के लिए एक मिसाल कायम करेगा।
  • इस परियोजना के तहत यूनेस्को ऐतिहासिक शहरों के लिए एचयूएल की सिफारिश पर आधारित शहरी विकास के लिए सबसे बेहतर तरीके और साधनों का पता लगाएगा।
  • ओरछा अपने मंदिरों और महलों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। ओरछा पूर्ववर्ती बुंदेला राजवंश की 16 वीं शताब्दी की राजधानी है।

REVISION: वार्षिक आदिवासी आयोजन ‘Aadi Mahotsav-2020’ में किस राज्य के जनजातीय शिल्प को मुख्य फोकस मिला है? मध्य प्रदेश 

Q1. Which city in Madhya Pradesh has been included in the list of UNESCO’s world heritage cities under its urban landscape city programme ?

(a) Bhopal 

(b) Gwalior

(c) Orchha

(d) Both (b) and (c) 

  • Gwalior and Orchha in Madhya Pradesh have been included in the list of UNESCO’s world heritage cities under its urban landscape city programme 
  • UNESCO's approach to managing historic urban landscapes is holistic by integrating the goals of urban heritage conservation and those of social and economic development. This method sees urban heritage as a social, cultural and economic asset for the development of cities
  • The Historic Urban Landscape approach moves beyond the preservation of the physical environment and focuses on the entire human environment with all of its tangible and intangible qualities.

REVISION: Which state’s tribal craft have got the main focus in the annual tribal event Aadi Mahotsav-2020? Madhya Pradesh

Q2. Pioneer of Humanity: Maharishi Arvind (मानवता के प्रणेता महर्षि  अरविन्द)  पुस्तक किसने लिखी है?

(a) शशि थरूर

(b) रमेश पोखरियाल निशंक

(c) चेतन भगत

(d) माधुरी विजय

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा महर्षि अरविन्द पर लिखी पुस्तक Pioneer of Humanity: Maharishi Arvind (मानवता के प्रणेता महर्षि  अरविन्द)   का विमोचन किया। 
  • निशंक ने पुस्तक की पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट की।
  • महर्षि अरविन्द भारतीय संस्कृति, मूल्यों और सनातन धर्म के लिए पूरी तरह से समर्पित थे। वे भारत की विलक्षण क्षमता पहचानते थे और प्रत्येक देशवासी को इससे अवगत करवाना चाहते थे।
  • इस पुस्तक मे उनकी जीवन यात्रा, उनके चिन्तन, पूर्ण योग और जीवन संघर्ष को एक ही स्थान पर सरल भाषा में बताया गया है। 

REVISION: '40-Years with Abdul Kalam- Untold Stories'’नामक पुस्तक किसने लिखी है?

डॉ ए शिवनाथनु पिल्लई 

Q2. Who wrote the book, “Pioneer of Humanity: Maharishi Arvind”?

(a) Shashi Tharoor 

(b) Ramesh Pokhriyal Nishank

(c) Chetan Bhagat 

(d) Madhuri Vijay 

  • Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank presented the first copy of his inspirational book “Pioneer of Humanity: Maharishi Arvind” to President Ram Nath Kovind at the Rashtrapati Bhavan
  • Shri Arvind was a person fully devoted to Indian culture, Indian values, Indian nationalism and Indian philosophy
  • The book is in Hindi with the title ‘Manavta ke Praneta Maharishi Arvind’.

REVISION: Who wrote the book, '40-Years with Abdul Kalam- Untold Stories'? Dr. A Sivathanu Pillai

Q3. अपनी पुस्तक "The City and the Sea "के लिए रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार किसने जीता है?

(a) अमीश त्रिपाठी

(b) चेतन भगत

(c) रस्किन बॉन्ड

(d) राज कमल झा

  •  पत्रकार लेखक राजकमल झा को उनके उपन्यास ‘‘द सिटी एंड द सी’’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  •  कोविड-19 महामारी के कारण पांच हजार डॉलर के पुरस्कार विजेता की घोषणा डेनमार्क के कोपनहेगन में ऑनलाइन की गई।
  •  झा की किताब दिसंबर 2012 के निर्भया बलात्कार एवं हत्या मामले पर आधारित है जिसे दस किताबों में से पुरस्कार के लिए चुना गया। 
  • पुरस्कार की दौड़ में अमिताव घोष की ‘‘गन आईलैंड’’, निर्मला गोविंदराजन की ‘‘टैबू’’ भी शामिल थी|

Q3. Who has won the Rabindranath Tagore Literary Prize 2020 for his book, The City and the Sea?

(a) Amish Tripathi

(b) Chetan Bhagat 

(c) Ruskin Bond

(d) Raj Kamal Jha 

  • Writer and chief editor of The Indian Express, Raj Kamal Jha, has won the Rabindranath Tagore Literary Prize 2020 for his book, The City and the Sea. Sultan Qaboos bin Said Al Said, the late Sultan of Oman and The People of Oman, and choreographer Sandip Soparrkar from India received the Tagore Prize for Social Achievement.
  • Literary Director of Rabindranath Tagore Literary Prize Maja Markunovic said, “The winner of Rabindranath Tagore Literary Prize 2020 is The City and the Sea by Raj Kamal Jha, a novel based on the atrocious (Nirbhaya) case of sexual assault and murder, that brought India together in a moral frenzy.

Q4. अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 10 दिसंबर

(b) 8 दिसंबर

(c) 7 दिसंबर

(d) 9 दिसंबर

  • अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस  हर साल 9 दिसंबर को मनाया जाता है।
  • यह दिवस सामाजिक-आर्थिक मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसके खिलाफ लड़ने के लिए मनाया जाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का इतिहास 31 अक्टूबर 2003 से शुरू होता है, जब महासभा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन को अपनाया था|
  • तब से संयुक्‍त राष्‍ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (UNODC) को राज्यों के सम्मेलन  के लिए सचिवालय के रूप में नामित किया गया था।
  • इस दिन की  थीम है - 'यूनाइटेड अगेंस्ट करप्शन' जो सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने में सबसे बड़ी बाधाओं में से एक के रूप में भ्रष्टाचार पर केंद्रित है।

REVISION: अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस अथवा अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस कब मनाया जाता है? 3 दिसंबर 

Q4. When is the International Anti-corruption day observed?

(a) December 10 

(b) December 8

(c) December 7 

(d) December 9

    • International Anti-corruption day 2020 date falls on December 9 every year. 
    • The Day is observed to create awareness about the socio-economic issues and how one can fight against it. 
    • International Anti-corruption Day history starts from 31 October 2003, when the General Assembly adopted the UN convention against corruption
  • Since then the  United Nations Office on Drugs and Crime (UNODC) was designated as the secretariat for the Convention’s Conference of States Parties 
  • The theme of the day is, 'United Against Corruption' which focuses on corruption as one of the biggest obstacles to achieving the Sustainable Development Goals (SDGs).

REVISION: When is the International Day of Persons with Disabilities observed? December 3

Q5. हाल ही में किस राज्य ने "मेरा कोविद केंद्र" ऐप लॉन्च किया है?

(a) राजस्थान

(b) बिहार

(c) उत्तर प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मोबाइल एप्लिकेशन “मेरा कोविद केंद्र” शुरू की है, जो उपयोगकर्ताओं को राज्य में पांच किलोमीटर के दायरे में निःशुल्क कोविद परीक्षा केंद्रों की जानकारी देता है।
  • यह उन लोगों की मदद करने के लिए राज्य सरकार की एक पहल है जो वायरस के लिए खुद का परीक्षण करना चाहते हैं|
  •  उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नि: शुल्क परीक्षण की सुविधा है, और निजी प्रयोगशालाओं में किए गए परीक्षणों के लिए दरें तय की गई हैं।

REVISION: हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर ने BSE पर अपना पहला नगर निगम बांड सूचीबद्ध किया है? लखनऊ

Q5. Which state has recently launched “Mera Covid Kendra” app?

(a) Rajasthan 

(b) Bihar

(c) Uttar Pradesh 

(d) Maharashtra 

  • Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath launched a mobile application “Mera Covid Kendra” that gives users the locations of free Covid test centres within a radius of five kilometres in the state.
  • it was an initiative of the state government to help people who want to get themselves tested for the virus
  •  all districts of Uttar Pradesh have free testing facilities, and rates have been fixed for tests done in private labs.

REVISION: Which city in Uttar Pradesh has recently listed its first municipal bond on BSE? Lucknow

Q6. किस अंतरिक्ष-प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप ने अपने पहले रिमोट-सेंसिंग उपग्रह को लॉन्च करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) Skyroot

(b) Dhruva

(c) Agnikul

(d) Pixxel

  • बेंगलुरु स्थित स्पेस-टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप "Pixxel" ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत "Pixxel" वर्ष 2021 की शुरुआत में इसरो के वर्कहॉर्स पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) रॉकेट से अपना पहला रिमोट-सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च करेगा। 
  • इससे पहले, स्टार्टअप ने इस उपग्रह को 2020 के अंत में और एक रूसी सोयुज रॉकेट पर लॉन्च करने की योजना बनाई थी।
  • Pixxel का लक्ष्य 2023 के मध्य तक 30 पृथ्वी अवलोकन सूक्ष्म उपग्रहों के एक तारामंडल को सूर्य-तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित करना है। 
  • इन उपग्रहों के जरिए मिलने वाला डेटा विभिन्न क्षेत्रों में मदद करेगा, जिसमें कृषि से लेकर शहरी निगरानी जैसे वायु और जल प्रदूषण स्तर, वन जैव विविधता और स्वास्थ्य, तटीय और समुद्री स्वास्थ्य, और शहरी परिदृश्य में परिवर्तन जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

Q6. Which space-technology start-up has signed a pact with the Indian Space Research Organisation (ISRO) to launch its first remote-sensing satellite?

(a) Skyroot

(b) Dhruva

(c) Agnikul

(d) Pixxel

  • The Bengaluru-based space-technology start-up “Pixxel”, has signed a pact with the Indian Space Research Organisation (ISRO) to launch its first remote-sensing satellite on Isro’s workhorse Polar Satellite Launch Vehicle (PSLV) rocket in early 2021. Earlier, the startup had planned to launch this satellite towards the end of 2020 and on a Russian Soyuz rocket.
  • Pixxel aims to put a constellation of 30 earth observation micro-satellites into a sun-synchronous orbit by mid-2023. The data through these satellites will help in various sectors, ranging from agriculture to urban monitoring, such as track on air and water pollution levels, forest biodiversity and health, coastal and marine health, and changes in the urban landscape.
  • The agreement was signed between Pixxel with NewSpace India Limited (NSIL), a Government of India company under the Department of Space.

Q7. निम्नलिखित में से किस चिड़ियाघर को हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गई है?

(a) बिहार के नालंदा में राजगीर चिड़ियाघर सफारी

(b) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राण उद्योग

(c) अरिया बिहार में फोर्ब्सगंज चिड़ियाघर

(d) दोनों (a) और (b)

  • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की 37वीं आम सभा की बैठक में दो नए चिड़ियाघरों बिहार के नालंदा में राजगीर चिड़ियाघर सफारी और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्लाह खान उद्यान को मान्यता प्रदान की गई।
  • राजगीर चिड़ियाघर सफारी, नालंदा, बिहार
  • 07 दिसंबर, 2020 को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की आम सभा की बैठक के दौरान देश के पूर्वी राज्य बिहार में राजगीर चिड़ियाघर सफारी को मान्यता प्रदान की गई। इस चिड़ियाघर विशेष रूप से केवल सफारी बाड़ हैं जो पारंपरिक बाड़ों के विपरीत बंदी जानवरों के लिए बड़ा स्थान उपलब्ध कराता है।
  • शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राण उद्यान गोरखपुर, उ.प्र.
  • 07 दिसंबर, 2020 को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की आम सभा की बैठक के दौरान शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राण उद्यान, गोरखपुर, यूपी मान्यता दी गई थी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 9 चिड़ियाघर हो गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा चिड़ियाघर की स्थापना की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जा रही है। 

Q7. Which of the following zoos has been recently granted recognition by the Central government?

(a) Rajgir Zoo Safari in Nalanda, Bihar 

(b) Shaheed Ashfaque Ullah Khan Prani Udyaan in Gorakhpur, Uttar Pradesh 

(c) Forbesganj zoo in Araria Bihar 

(d) Both (a) and (b) 

  • At the 37th General Body meeting of Central Zoo Authority chaired by Union Minister for Environment, Forest and Climate Change, Shri Prakash Javadekar two new zoos the Rajgir Zoo Safari in Nalanda, Bihar and Shaheed Ashfaque Ullah Khan Prani Udyaan in Gorakhpur, Uttar Pradesh were granted recognition.
  • Rajgir Zoo Safari, in the eastern state of Bihar was granted recognition during the General Body meeting of the Central Zoo Authority on December 07, 2020.  The zoo is located close to the historically important Nalanda and is expected to have a high footfall. 
  • The zoo will display wild animals in naturalistic safari enclosures and promote awareness of wildlife conservation.
  • Shaheed Ashfaque Ullah Khan Prani Udyaan, Gorakhpur, U.P.
  • Shaheed Ashfaque Ullah Khan Prani Udyaan, Gorakhpur, U.P Bihar was granted recognition during the General Body meeting of the Central Zoo Authority on December 07, 2020. The zoo aims to create awareness through naturalistic enclosures and create long-lasting visitor experience through state-of-the-art visitor facilities like 4D Theatre, battery-operated train and accessibility to Divyangjan.

Q8. UNCTAD ने इंवेस्ट इंडिया को 2020 संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार के विजेता के रूप में घोषित किया है। UNCTAD का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?

(a) जिनेवा, स्विट्जरलैंड

(b) वियना, ऑस्ट्रिया

(c) न्यूयॉर्क, यूएसए

(d) पेरिस, फ्रांस

  • UNCTAD ने इंवेस्ट इंडिया को 2020 संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार के विजेता के रूप में घोषित किया है।
  • यह पुरस्कार जिनेवा में UNCTAD के मुख्यालय में प्रस्तुत किया गया था।
  • यह पुरस्कार निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों (आईपीए) की उत्कृष्ट उपलब्धियों और सर्वोत्तम प्रथाओं को पहचानने और मनाने के लिए प्रस्तुत किया जाता है।
  • UNCTAD ने 180 निवेश संवर्धन एजेंसियों द्वारा किए गए कार्यों का आकलन किया।
  • इन्वेस्ट इंडिया द्वारा अपनाई जाने वाली कुछ अच्छी प्रथाओं में बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफ़ॉर्म, एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फ़ोरम वेबिनार सीरीज़, इसकी सोशल मीडिया एंगेजमेंट, फ़ोकस COVID रिस्पॉन्स टीम आदि हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार, निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों के लिए सबसे सम्माननीय पुरस्कार है। इस पुरस्कार के पिछले विजेताओं में से कुछ जर्मनी, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर हैं।

Q8. UNCTAD has announced Invest India as the winner of the 2020 United Nations Investment Promotion Award. Where are the HQs of UNCTAD situated?

(a) Geneva, Switzerland

(b) Vienna, Austria 

(c) New York, USA 

(d) Paris, France 

  • UNCTAD has announced Invest India as the winner of the 2020 United Nations Investment Promotion Award.
  • The award was presented at the headquarters of UNCTAD in Geneva.
  • The award is presented to recognize and celebrate the outstanding achievements and best practices of Investment Promotion Agencies (IPAs).
  • UNCTAD assessed the work done by 180 Investment Promotion Agencies.
  • Some of the good practices followed by Invest India are Business Immunity Platform, Exclusive Investment Forum webinar series, its social media engagement, focus COVID response teams created, etc.
  • UN Investment Promotion Award is the most honorable award for Investment Promotion Agencies. Some of the past winners of this award are Germany, South Korea, and Singapore.

Q9. मधुकर गंगाधर जिनका हाल ही में निधन हो गया था, वह एक प्रसिद्ध ________ थे।

(a) गायक

(b) अभिनेता

(c) राजनीतिज्ञ

(d) लेखक

  • प्रसिद्ध हिंदी लेखक मधुकर गंगाधर का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
  • श्री गंगाधर ने आकाशवाणी इलाहाबाद के निदेशक के रूप में कार्य किया।
  • उन्होंने नई दिल्ली में AIR के उप महानिदेशक के पद पर भी काम किया।
  • ऑल इंडिया रेडियो (AIR) में 39 वर्षों तक सेवा देने के बाद वह दिल्ली में एक स्वतंत्र लेखक बन गए।
  • 'मोतिओ वाले हाथ', 'हीरा की आंखें' उनकी सबसे प्रसिद्ध कृतियों में से कुछ हैं।

Q9. Madhukar Gangadhar who passed away recently was a famous ________. 

(a) Singer

(b) Actor

(c) Politician 

(d) Writer  

  • Veteran Hindi writer Madhukar Gangadhar passed away. He was 88 years old.
  • Mr. Gangadhar was born in Bihar's Purnia district on 7th January 1932. 
  • Mr. Gangadhar served as the director, AIR Allahabad.
  • He also worked in the capacity of Deputy Director General (DDG), AIR at New Delhi.
  • After serving for 39 years in All India Radio (AIR) he became an independent writer based in Delhi.
  • 'Motiyo Wale Hath', 'Hirna Ki Aankhen' are some of his most well-known works.

Q10. कौन सा पुरुष एथलीट 2020 विश्व एथलीट ऑफ द ईयर का सबसे कम उम्र का विजेता बन गया है?

(a) थियागो ब्रज

(b) मोंडो डुप्लांटिस

(c) रेनॉड लाविल्लेनी

(d) सैम केंड्रिक

  • महिलाओ में वेनेजुएला के ट्रिपल जंपर  युलिमार रोजास और पुरुषो में स्वीडिश पोल वाल्टर  आर्मंड “मोंडो” डुप्लांटिस ने 2020 विश्व एथलीट ऑफ द ईयर का ख़िताब हासिल किया है|
  • वे (5 दिसंबर) को वर्चुअल वर्ल्ड एथलेटिक्स अवार्ड्स के दौरान घोषित प्रतिष्ठित एथलेटिक्स पुरस्कार के अपने देशों के पहले प्राप्तकर्ता हैं।
  • 20 साल की उम्र में डुप्लांटिस पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार के सबसे युवा विजेता बन गए हैं।

Q10. Which male athlete has become the youngest ever winner of the 2020 World Athletes of the Year?

(a) Thiago Braz

(b) Mondo Duplantis

(c) Renaud Lavillenie

(d) Sam Kendricks

  • Yulimar Rojas and Mondo Duplantis crowned 2020 World Athletes of the Year
  • Swedish pole vaulter Mondo Duplantis and Venezuelan triple jumper Yulimar Rojas are the 2020 Male and Female World Athletes of the Year.
  • They are their countries' first recipients of the prestigious athletics award announced during the virtual World Athletics Awards on Saturday (5 December).
  • At 20, Duplantis is the youngest ever winner of the Male Athlete of the Year Award after twice breaking the absolute world record (6.17m and 6.18m) in February before producing the highest outdoor vault in history (6.15m) in September.

Daily current affairs: 8 December 2020

Thanks for reading. If it is useful for you please share it with your friends. 

We provide free youtube classes and paid online courses with the best approach to secure the future. 

You can call for any help/support/query  Mob: 9817390373, WhatsApp: 8295688244
You should also join our telegram channel for news updates.

Email: support@ssccglpinnacle.com