Sscglpinnacle Dhaka

Daily Current Affairs: 6th February 2021 in Hindi and English

Validity: 9 Months
What you will get
Course Highlights
  • Based on latest Pattern
  • English Medium eBooks
Click to Bookmark
MONTHLY CURRENT AFFAIRS

Daily Current Affairs: 6th February 2021 in Hindi and English

Q1.राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) प्रवीण सिन्हा

(b) एस.एन. सुब्रह्मण्यन

(c) बृजभूषण शरण सिंह

(d) अजय सिंह

  • श्रम एवं रोजगार मंत्रालय Ministry of Labour & Employment ने एस एन सुब्रमण्यन को राष्ट्रीय संरक्षा परिषद  का चेयरमैन नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। सुब्रमण्यन L&T  के (CEO) और प्रबंध निदेशक हैं।
  •  वह लंबे समय से L&T के बुनियादी ढांचा कारोबार की अगुवाई कर रहे हैं। 
  •  L&T  देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनियों में से है। यह भारी इंजीनियरिंग, रक्षा और पोत निर्माण क्षेत्र में कार्यरत है। 

REVISION: किस भारतीय-अमेरिकी को NASA का एक्टिंग चीफ ऑफ स्टाफ यानी कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है? भव्या लाल

Q1. Who has been appointed the Chairman of the National Safety Council?

(a) Praveen Sinha

(b) S.N. Subrahmanyan

(c) Brij Bhushan Sharan Singh

(d) Ajay Singh

  • The Ministry of Labour & Employment has appointed S.N. Subrahmanyan, CEO and Managing Director, L&T Ltd, as the Chairman of the National Safety Council for a period of three years.
  • Subrahmanyan will guide the National Safety Council which has a major role to play to ensure safety in workplaces under new Occupational Safety, Health and Working Conditions Code, 2020 
  • Subrahmanyan has spent close to 37 years with the $21 billion-conglomerate L&T, where he started as a project planning engineer. He was appointed as the company’s CEO in 2017.

REVISION: Which Indian-American has been appointed as the acting chief of staff of NASA? Bhavya Lal 

Q2.Whereabouts नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(a) अमीश त्रिपाठी

(b) प्रीति शेनॉय

(c) झुम्पा लाहिड़ी

(d) चेतन भगत

  • पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखिका झुम्पा लाहिड़ी की  नई किताब का शीर्षक है Whereabouts 
  • पुस्तक पेंगुइन रैंडम हाउस के हामिश हैमिल्टन  के तहत प्रकाशित की जाएगी।
  • यह उनके पहले इतालवी Italian उपन्यास का अंग्रेजी अनुवाद है और अप्रैल 2021 में जारी किया जायेगा।
  • उनके पिछले उपन्यास  The Lowland  (2013) की तरह यह भी एक महिला और उसकी यात्रा के आसपास केंद्रित होगा।

Q2. Who wrote the book,  titled Whereabouts?

(a) Amish Tripathi

(b) Preeti Shenoy

(c) Jhumpa Lahiri 

(d) Chetan Bhagat 

  • Pulitzer Prize-winning author Jhumpa Lahiri is coming up with a new book, titled Whereabouts 
  • The book will be published under the Hamish Hamilton imprint of Penguin Random House.
  • This is the English translation of her first Italian novel and will come out in April 2021.
  • Much like her last novel The Lowland (2013), Whereabouts centers around a woman and her journey.

Q3.भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट कौन बनी है?

(a) पायल छाबड़ा

(b) आयशा अजीज

(c) भावना कंठ

(d) शिवांगी सिंह

  •  कश्मीर की 25 वर्षीय आयशा अजीज (Ayesha Aziz) देश की सबसे युवा महिला पायलट बन गई हैं 
  • हाल के वर्षों में कश्मीर की इस युवा पायलट को रूस के सोकोल एयरबेस Sokol airbase पर फाइटर प्लेन मिग-29 उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया। बाद में आयशा ने बॉम्बे फ्लाइंग क्लब (BFC) से एविएशन में ग्रेजुएट किया और साल 2017 में कॉमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल किया।
  • आयशा 15 साल की उम्र में पायलट लाइसेंस पाने वाली सबसे युवा छात्र भी रही हैं। 

Q3. Who has become the youngest female pilot of India?

(a) Payal Chhabra

(b) Ayesha Aziz

(c) Bhawana Kanth

(d) Shivangi Singh 

  • Ayesha Aziz, the 25 -year-old from Kashmir is the youngest female pilot in the country.
  • In the year 2011, Aziz became the youngest student pilot to get a license at the age of 15 and underwent training to fly a MIG-29 jet at Russia's Sokol airbase the following year.
  • She later graduated in aviation from the Bombay Flying Club (BFC) and obtained a commercial license in 2017.

Q4.भारत का पहला  ‘एम्प्युटी क्लीनिक (amputee clinic) निम्नलिखित में से किस संस्थान में शुरू किया गया है?

(a) एम्स, जोधपुर

(b) एम्स, दिल्ली

(c) PGIMER, चंडीगढ़

(d) PGIMS, रोहतक

  • चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) में देश का पहला ‘एम्प्युटी क्लीनिक’ खोला गया है| 
  • एक्सीडेंट में हाथ या पैर गंवा चुके मरीजों के लिए अपनी तरह के इस पहले क्लीनिक का नाम PGI Amputee Clinic है जिसका मुख्य उद्देश्य एम्प्युटी मरीजों को सामाजिक, शारिरिक और मानसिक सहायता देना है|
  •  ये स्पेशल क्लीनिक इन मरीजों का डेटाबेस रखेगा इसके साथ ही मरीजों के बीच अच्छे संबंध और उनकी समस्याओं को सामने रखने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी देगा. 

Q4. India’s first amputee clinic has been launched in which of the following Institutes?

(a) AIIMS, Jodhpur 

(b) AIIMS, Delhi 

(c) PGIMER, Chandigarh

(d) PGIMS, Rohtak

  • The Postgraduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh, has launched India’s first amputee clinic.
  • The clinic has been set up to improve amputation patient care by providing collection of services under one roof and with significant coordination.
  • This is the first-of-its-kind clinic in the country and no such clinic exists elsewhere. Over the last few years.

Q5.हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने किस कंपनी के साथ मिश्रित कच्चे माल के विकास और उत्पादन के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया

(b) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

(c) मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI)

(d) भारत डायनेमिक्स

  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2021 के दौरान मिश्रित कच्चे माल के विकास और उत्पादन के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  •  इस तरह के समझौता ज्ञापन पर समग्र कच्चे माल के लिए पहली बार हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • MoU पर अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, HAL श्री आर माधवन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में MIDHANI के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ एस के झा  द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
  • MIDHANI भारत में  विशेष धातु और मिश्र धातु की निर्माण सुविधा है, जो हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है।
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एक भारतीय राज्य के स्वामित्व वाली एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है।

Q5. Hindustan Aeronautics Limited (HAL) has signed a Memorandum of Understanding (MoU) for development and production of composite raw materials with which company?

(a) Steel Authority of India

(b) Bharat Heavy Electricals Limited

(c) Mishra Dhatu Nigam Limited (MIDHANI)

(d) Bharat Dynamics

  • Hindustan Aeronautics Limited (HAL) and Mishra Dhatu Nigam Limited (MIDHANI) have signed a Memorandum of Understanding (MoU) for development and production of composite raw materials during the Aero India 2021 in Bengaluru.
  •  This is the first time that such an MoU has been signed for composite raw materials. 
  • The MoU was signed by Chairman and Managing Director, HAL Shri R Madhavan and Chairman and Managing Director, MIDHANI Dr S K Jha in the presence of other senior officials. 
  • MIDHANI is a specialized metals and metal alloys manufacturing facility in India, located in Hyderabad, Telangana.
  • Hindustan Aeronautics Limited is an Indian state-owned aerospace and defence company headquartered in Bangalore, Karnataka. 

Q6.दिल्ली सरकार ने  किसे बढ़ावा देने के लिए हाल ही में ’स्विच दिल्ली’ अभियान शुरू किया है?

(a) COVID वैक्सीन

(b) इलेक्ट्रिक वाहन

(c) बालिका शिक्षा

(d) डिजिटल बैंकिंग

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 'स्विच दिल्ली' अभियान शुरू किया है |
  • और लोगों से शहर में प्रदूषण से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने की अपील की है।
  • इसके अलावा दिल्ली सरकार अगले छह हफ्तों में विभिन्न उद्देश्यों के लिए केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को काम पर रखेगी|

Q6. The Delhi government has recently launched the ‘Switch Delhi’ campaign to promote.

(a) COVID Vaccine

(b) Electric Vehicles

(c) Girl Education

(d) Digital Banking 

  • Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has launched the ‘Switch Delhi’ campaign to promote electric vehicles and appealed to people to buy such vehicles to combat pollution in the city.
  • The government will hire only electric vehicles for various purposes in the next six weeks.

Q7.यूनिसेफ ने COVID-19 वैक्सीन की दीर्घकालिक आपूर्ति के लिए भारत के किस संस्थान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) भारत बायोटेक

(b) सीरम  इंस्टिट्यूट ऑफ़  इंडिया 

(c) जायडस कैडिला

(d) पैनेसिया बायोटेक

  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  और यूनिसेफ ने Novavax और AstraZeneca/Oxford के टीकों की दीर्घकालिक आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है। 
  • इस समझौते के तहत  यूनिसेफ के पास करीब 100 देशों के लिए टीके की 1.1 अरब खुराकों तक पहुंच होगी। 
  • ऑक्सफॉर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' का निर्माण भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया  में हो रहा है और ‘नौवावैक्स’ का निर्माण अमेरिका स्थित ‘नौवावैक्स इन्क’ द्वारा किया जा रहा है। 
  • संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल शिक्षा कोष (यूनिसेफ) की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर

Q7. UNICEF has signed a pact with which Institute in India for long-term supply of COVID-19 Vaccine?

(a) Bharat Biotech 

(b) Serum Institute of India 

(c) Zydus Cadila

(d) Panacea Biotec

  • The Serum Institute of India (SII) and UNICEF entered into an agreement for long-term supply of Novavax and AstraZeneca/Oxford COVID-19 vaccines.
  • Oxford-AstraZeneca's vaccine Covishield is being manufactured by the SII and Novavax vaccine is being produced by US-based Novavax Inc. 
  • UNICEF will have access to about 1.1 billion vaccine doses for 100 countries.

Q8.हाल ही में किस राज्य ने पंचायत चुनावों के दौरान शिकायतों से निपटने में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक मोबाइल ऐप “eWatch ऐप” लॉन्च किया है?

(a) ओडिशा

(b) तेलंगाना

(c) केरल

(d) आंध्र प्रदेश

  • आंध्र प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त ने हाल ही में एक मोबाइल ऐप “eWatch App” लॉन्च किया है।
  • इसे  चुनाव आयुक्त द्वारा  पंचायत चुनावों के दौरान शिकायतों से निपटने में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विकसित किया गया है।

REVISION: जलीय कृषकों (aqua-farmers) के लिए भारत का पहला बहुभाषी कॉल सेंटर किस राज्य में शुरू किया गया है? आंध्र प्रदेश

Q8. Which state has recently launched a mobile app  “eWatch App'' to ensure transparency in dealing with complaints during panchayat elections?

(a) Odisha

(b) Telangana

(c) Kerala

(d) Andhra Pradesh 

  • The State Election Commissioner of Andhra Pradesh has recently launched a mobile app  “eWatch App”.
  • It is developed by the SEC with its own resources to ensure more accountability and transparency in dealing with complaints during panchayat elections. 
  • He said that though the call centre at the CEO office, where the complaints coming from people will be segregated as per gravity, will be manned by private staff, everything will be done under the direct supervision and control of the SEC.

Q9.RBI के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?

(a) 10%

(b) 9.5%

(c) 11.5%

(d) 10.5%

  • भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति Monetary Policy Committee (MPC) ने  रेपो दर को 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर ही  रखने का निर्णय लिया है।
  • आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने नीति की समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जीडीपी की वृद्धि 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

REVISION: आर्थिक सर्वेक्षण 2021 के अनुसार, FY21 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर क्या है? -7.7 प्रतिशत

Q9. What will be India's GDP growth in the Financial Year 2021-22 as per the projection of RBI?

(a) 10%

(b) 9.5%

(c) 11.5%

(d) 10.5%

  • The Monetary Policy Committee (MPC) of the Reserve Bank of India on Friday decided to keep the repo rate unchanged at 4 percent and the reverse repo rate at 3.35 percent.
  • While announcing the policy review the RBI governor Shaktikant Das said that the GDP growth is projected at 10.5 percent in the Financial Year 2021-22.

Q10. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में किस देश से दुनिया का पहला 'कार्बन-न्यूट्रल ऑयल' मंगवाया है?

(a) ईरान

(b) UAE

(c) अमेरिका 

(d) सऊदी अरब

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेरिका से ‘carbon-neutral oil’ की दुनिया की पहली खेप मंगाई है। क्योंकि यह 2035 तक शुद्ध शून्य-कार्बन कंपनी बन गई है।
  • अमेरिकी तेल प्रमुख Occidental के एक डिवीज़न, Oxy Low Carbon Ventures (OLCV), ने रिलायंस को कार्बन-न्यूट्रल ऑयल वितरित किया। 
  • रिलायंस, गुजरात के जामनगर में एक साल में 68.2 मिलियन टन की क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन आयल रिफाइनिंग काम्प्लेक्स संचालित करता है। 
  • अंबानी ने पिछले साल जुलाई में 2035 तक रिलायंस को एक नेट कार्बन जीरो कंपनी में बदलने की योजना का अनावरण किया था।

Q10. Reliance Industries Ltd has sourced the world's first consignment of 'carbon-neutral oil' from which country?

(a) Iran 

(b) UAE

(c) USA

(d) Saudi Arabia

  • Reliance Industries Ltd has sourced the world's first consignment of 'carbon-neutral oil' from the US as it looks to become a net zero-carbon company by 2035.
  • Reliance, which operates the world's largest single-location oil refining complex at Jamnagar in Gujarat with capacity of 68.2 million tonnes a year, got 2 million barrels of consignment Permian basin
  • Oxy Low Carbon Ventures (OLCV), a division of US oil major Occidental, delivered carbon-neutral oil to Reliance.

You may like similar articles on this website 

  1. All GK questions asked by TCS in SSC exams subject wise 
  2. All Reasoning Questions asked by TCS in SSC exams chapter wise
  3. All English Questions asked by TCS in SSC exams Chapter wise 
  4. Ebooks of all TCS questions previous years of all subjects 
  5. SSC CGL Tier 1 Practice papers
  6. SSC CGL Tier 2 Practice papers 

You should follow us on

Pinnacle Youtube Channel Telegram Channel Whatsapp Facebook Page
Facebook Group Frontier IAS website Frontier IAS Youtube Channel Frontier IAS Facebook page