Daily Current Affairs: 3rd June 2021 in Hindi and English
- Based on latest Pattern
- English Medium eBooks
Daily Current Affairs: 3rd June 2021 in Hindi and English
Daily Current Affairs 3rd June 2021
Q1.भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला है?
(a) शिव नाडार
(b) दिलीप सांघवी
(c) अजीम प्रेमजी
(d) टी.वी. नरेंद्रन
Q1. Who has taken over as president of the Confederation of Indian Industry (CII)?
(a) Shiv Nadar
(b) Dilip Shanghvi
(c) Azim Premji
(d) T.V. Narendran
- Tata Steel Ltd chief executive officer and managing director, T.V. Narendran has taken over as president of the Confederation of Indian Industry (CII) for 2021-22.
- He takes over the leadership of the industry body from Kotak Mahindra Bank Ltd managing director and chief executive officer Uday Kotak, who has completed his term.
- Narendran, an alumnus of the Indian Institute of Management, Calcutta, has been associated with the CII for many years.
- He was the chairman of the CII eastern region during 2016-17 and has led the industry 's national committees on leadership and human resources, besides being chairman of CII Jharkhand.
- टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) टीवी नरेंद्रन को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का नया अध्यक्ष चुना गया है|
- नरेंद्रन को वर्ष 2021-22 के लिए उद्योग मंडल के अध्यक्ष के तौर पर चयनित किया गया है|
- उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ उदय कोटक के स्थान पर यह पदभार ग्रहण किया.
- नरेंद्रन कई वर्षों से राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर CII के साथ जुड़े हुए हैं
- वह 2016-17 के दौरान CII पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष के पद पर भी काम कर चुके हैं
Q2.अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 4 जून
(b) 2 जून
(c) 3 जून
(d) 1 जून
Q2. When is International Day for Protection of Children observed?
(a) June 4
(b) June 2
(c) June 3
(d) June 1
- The International Day for Protection of Children is also observed on June 1 and has helped elevate June 1 as the internationally recognized day to celebrate children.
- The International Day for Protection of Children became universally established in 1954 to protect children’s rights, end child labor and guarantee access to education.
- Universal Children’s Day was created to change the way children are viewed and treated by society and to improve children’s welfare.
- First established by a United Nations’ Resolution in 1954, Universal Children’s Day is a day to advocate for and champion the rights of children.
- विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 1 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस मनाया जाता है।
- रूस में अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस पहली बार वर्ष 1949 में मनाया गया था।
- इसका निर्णय मॉस्को में अंतर्राष्ट्रीय महिला लोकतांत्रिक संघ International Women's Democratic Union की एक विशेष बैठक में लिया गया था। 1 जून, 1950 को विश्व के 51 देशों में अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस पहली बार मनाया गया था। इसका उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है।
- यूनिसेफ के अनुसार विश्व के कुल बाल मज़दूरों में 12 फीसदी की हिस्सेदारी अकेले भारत की है। भारत में कानून के अनुसार, बाल श्रम child labor कराने पर छह माह से दो साल तक कारावास की सज़ा हो सकती है।
Q3.असम राइफल्स के नए महानिदेशक कौन बने हैं?
(a) कुलदीप सिंह
(b) सुबोध जायसवाल
(c) प्रदीप चंद्रन नायर
(d) सुखदीप सांगवान
Q3. Who has become the new Director General of Assam Rifles?
(a) Kuldiep Singh
(b) Subodh Jaiswal
(c) Pradeep Chandran Nair
(d) Sukhdeep Sangwan
- Lieutenant General Pradeep Chandran Nair took over as Director General Assam Rifles.
- Nair is the 21st Director General of the Assam Rifles (popularly known as Sentinels of the North-East).
- The General Officer was commissioned into the Sikh Regiment in 1985.
- He is an alumnus of Sainik School Satara, National Defence Academy, Defence Services Staff College, College of Defence Management and the prestigious Indian Institute of Public Administration.
- लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ने 1 जून, 2021 को असम राइफल्स के 21वें महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
- लेफ्टिनेंट जनरल नायर इससे पहले भारतीय सेना के भर्ती विभाग के महानिदेशक थे। लेफ्टिनेंट जनरल नायर को असम राइफल्स और पूर्वोत्तर की सुरक्षा के संबंध में काफी अनुभव है।
- वह असम राइफल्स (AR) में महानिरीक्षक और कंपनी कमांडर भी रहे हैं।
- इसके अलावा वह ब्रिगेड कमांडर के रूप में AR बटालियन की कमान संभाल चुके हैं।
- वह ‘पूर्वोत्तर के प्रहरी’ 'Sentinels of the Northeast' के रूप में जाने जाने वाले असम राइफल्स के 21वें महानिदेशक हैं।
- जनरल नायर को अति विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
- उन्हें वर्ष 1985 में सिख रेजिमेंट में शामिल किया गया था।
Q4.प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?
(a) ए के मिश्रा
(b) जगन्नाथ विद्याधर महापात्र
(c) प्रमोद चंद्र मोदी
(d) अनुराग ठाकुर
Q4.Who has been given the additional charge of the Chairman of the direct taxes board (CBDT)?
(a) A K Mishra
(b) Jagannath Bidyadhar Mohapatra
(c) Pramod Chandra Mody
(d) Anurag Thakur
- The Finance Ministry Jagannath Bidyadhar Mohapatra, Member, CBDT, has been given the additional charge of the chairman of the direct taxes board for three months.
- The extended tenure of the incumbent Chairman Pramod Chandra Mody ended on May 31.
- In February, he was given a third extension till May 31.
- Last week, the government had appointed three new members to the Central Board of Direct Taxes (CBDT), the administrative and policy-making body for the Income Tax Department.
- CBDT के सदस्य, जगन्नाथ विद्याधर महापात्र को तीन महीने के लिए प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- मौजूदा पूर्व अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी का विस्तारित कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो गया।
- फरवरी में, उन्हें 31 मई तक तीसरा विस्तार दिया गया था।
- पिछले हफ्ते, सरकार ने आयकर विभाग के लिए प्रशासनिक और नीति बनाने वाली संस्था, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की थी।
Q5. हाल ही में किस देश ने NASA के साथ अंतरिक्ष समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) कनाडा
(b) न्यूजीलैंड
(c) जापान
(d) भारत
Q5. Which country has recently signed the space agreement with NASA?
(a) Canada
(b) New Zealand
(c) Japan
(d) India
- New Zealand has become the latest country to sign “space agreement with NASA” with the objective of boosting the nascent space industry of New Zealand.
- New Zealand is the eleventh signatory to Artemis Accords.Artemis Accords is a blueprint for space cooperation and supporting NASA’s plan to return humans to the moon by 2024.
- It also supports NASA’s plan of launching historic human mission to Mars.
- New Zealand wants to ensure, future space exploration is conducted in a safe, sustainable and transparent manner in accordance with international law.
- New Zealand is also interested in ensuring that minerals taken from the moon or elsewhere in space are used sustainably.
- न्यूजीलैंड "नासा के साथ अंतरिक्ष समझौते" पर हस्ताक्षर करने वाला नवीनतम देश बन गया है।
- न्यूजीलैंड आर्टेमिस समझौते Artemis Accords का ग्यारहवां हस्ताक्षरकर्ता है।
- आर्टेमिस अकॉर्ड्स अंतरिक्ष सहयोग और 2024 तक मनुष्यों को चंद्रमा पर वापस लाने की नासा की योजना का समर्थन करने का एक खाका है। यह मंगल पर ऐतिहासिक मानव मिशन शुरू करने की नासा की योजना का भी समर्थन करता है।
- न्यूजीलैंड यह सुनिश्चित करने में भी रुचि रखता है कि चंद्रमा या अंतरिक्ष में कहीं और से लिए गए खनिजों का स्थायी रूप से उपयोग किया जाए।
Q6. कौन सा संगठन 'वन नेशन, वन स्टैंडर्ड' योजना में शामिल होने वाला पहला मानक निकाय बन गया है?
(a) Indian Space Research Organisation (ISRO)
(b) Research Design and Standards Organisation (RDSO)
(c) Defence Research and Development Organisation (DRDO)
(d) Indian Agricultural Research Institute
Q6. Which Organisation has become the first standard body to join the 'One Nation, One Standard' scheme?
(a) Indian Space Research Organisation (ISRO)
(b) Research Design and Standards Organisation (RDSO)
(c) Defence Research and Development Organisation (DRDO)
(d) Indian Agricultural Research Institute
- The Research Design and Standards Organisation (RDSO) has become the first standard body to join the 'One Nation, One Standard' scheme.
- RDSO has been recognized as a 'Standard Developing Organisation' (SDO) by the Bureau of Indian Standards (BIS).
- The recognition will be valid for three years.
- RDSO is a standard body for the railway sector.
- 'One Nation, One Standard' scheme was launched in 2019.
- उपभोक्ता मामलों के विभाग के अंतर्गत आने वाले भारतीय रेल के संस्थान RDSO(रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन) को “एक राष्ट्र एक मानक” अभियान के तहत BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) का पहला संस्थान बना जिसे 'Standard Development Organisation' (SDO) घोषित किया गया है|
- रेल परिवहन क्षेत्र के लिए उपकरण निर्माण करने, सेवा देने और प्रक्रिया का विकास करने वाले सभी निजी और सार्वजनिक संस्थानों को एक विशेषज्ञ एजेंसी RDSO द्वारा इस क्षेत्र के लिए तय मानकों का लाभ मिलेगा
- मान्यता 3 साल के लिए वैध है और वैधता अवधि पूरी होने के बाद नवीनीकरण की आवश्यकता होगी।
- 'वन नेशन, वन स्टैंडर्ड' योजना 2019 में शुरू हुई थी|
Q7.भारत में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों के लिए WHO के महानिदेशक विशेष पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) नवीन पटनायक
(c) प्रकाश जावड़ेकर
(c) नितिन गडकरी
(d) डॉ हर्षवर्धन
Q7. Who has been honoured with the WHO Director-General Special award for the efforts to control tobacco consumption in India?
(a) Naveen Patnaik
(b) Prakash Javadekar
(c) Nitin Gadkari
(d) Dr Harsh Vardhan
- The World Health Organization (WHO) has honoured Union Health Minister Harsh Vardhan with Director-General Special award for his efforts to control tobacco consumption in India.
- Every year, WHO recognizes individuals or organizations in each of the six WHO regions for their accomplishments in the area of tobacco control.
- This recognition takes the form of the WHO Director-General Special Recognition Award and World No Tobacco Day Awards.
Additional Information: Health Minister Harsh Vardhan has launched "revamped" health schemes for providing cashless, paperless and citizen-centric services.
He launched the revamped Central Government Health Scheme (CGHS) and the umbrella schemes of Rashtriya Arogya Nidhi (RAN) and the Health Minister's Discretionary Grant (HMDG) on the National Health Authority (NHA)'s IT platform.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को महानिदेशक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया है।
- WHO हर साल छह WHO क्षेत्रों में से प्रत्येक में व्यक्तियों या संगठनों को तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए मान्यता देता है।
Additional Information:स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कैशलेस, पेपरलेस और नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए "revamped" स्वास्थ्य योजनाएं शुरू की हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के IT प्लेटफॉर्म पर केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) और राष्ट्रीय आरोग्य निधि (RAN) और स्वास्थ्य मंत्री विवेकाधीन अनुदान की अम्ब्रेला योजनाओं का शुभारंभ किया।
Q8.नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) वाइस एडमिरल एम एस पवार
(b) वाइस एडमिरल रवनीत सिंह
(c) वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर
(d) वाइस एडमिरल किरण देशमुख
Q8. Who has assumed charge as Deputy Chief of Naval Staff?
(a) Vice Admiral M S Pawar
(b) Vice Admiral Ravneet Singh
(c) Vice Admiral Sreekumar Nair
(d) Vice Admiral Kiran Deshmukh
- Vice Admiral Ravneet Singh has assumed charge as Deputy Chief of Naval Staff
- Singh relieves Vice Admiral M S Pawar who superannuated on May 31
- Vice Admiral Sreekumar Nair took over as the Director-General Naval Projects (DGNP), Visakhapatnam, from Vice Admiral Kiran Deshmukh.
- Nair has earlier served as Admiral Superintendent, Naval Dockyard, Visakhapatnam, and Assistant Chief of Materiel (Information Technology and Systems), at Integrated Headquarters, Ministry of Defence (Navy).
- वाइस एडमिरल रवनीत सिंह ने नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया है
- सिंह ने वाइस एडमिरल एम एस पवार की जगह ली है, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हुए थे
- वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर ने वाइस एडमिरल किरण देशमुख के स्थान पर नौसेना परियोजनाओं Naval Projects (DGNP), विशाखापत्तनम के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।
- नायर ने इससे पहले रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में एडमिरल अधीक्षक, नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम और सहायक सामग्री प्रमुख (सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणाली) के रूप में कार्य किया है।
Q9.दुनिया के पहले ज्ञात मानव H10N3 बर्ड फ्लू का मामला किस देश में दर्ज किया गया है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) अमेरिका
Q9. The world’s first known human case of H10N3 Bird Flu has been reported in which country?
(a) India
(b) China
(c) Japan
(d) USA
- The world’s first known human case of H10N3 Bird Flu has been reported in China.
- A 41 years old man in the Eastern Jiangsu Province of China has been found infected with the bird flu strain.
- He was hospitalized after developing a fever and other symptoms and was diagnosed with the virus on May 28, 2021.
- चीन (China) में बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स का मामला सामने आया है। यह मामला देश के पूर्वी जियांगसु प्रांत में पता चला है।
- झेंजियांग (Zhenjiang) शहर निवासी 41 वर्षीय शख्स में बर्ड फ्लू का संक्रमण है।
- बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से पीड़ित शख्स को बुखार व अन्य स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के कारण 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया।
Q10.संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि; सैयद अकबरुद्दीन किस संस्थान के डीन के रूप में शामिल हुए हैं?
(a) टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान
(b) एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा
(c) कौटिल्य स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, हैदराबाद
(d) अन्तर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान, मुंबई
Q10.The former permanent representative of India to the United Nations; Syed Akbaruddin has joined as dean of which institution?
(a) Tata Institute of Social Sciences
(b) Amity University Noida
(c) Kautilya School of Public Policy, Hyderabad
(d) International Institute for Population Sciences, Mumbai
- Syed Akbaruddin, former permanent representative of India to the United Nations, joined the Kautilya School of Public Policy, Hyderabad as dean.
- Syed Akbaruddin is a retired Indian civil servant from the 1985 batch of the Indian Foreign Service and served as India's permanent representative at the United Nations at New York from January 2016 to April 2020.
- He had previously served as official spokesperson of India's Ministry of External Affairs from 2011 to 2015 and was Indian representative at the International Atomic Energy Agency from 2006 to 2011.
- संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि, सैयद अकबरुद्दीन कौटिल्य स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, हैदराबाद में डीन के रूप में शामिल हुए है।
- सैयद अकबरुद्दीन भारतीय विदेश सेवा के 1985 बैच के एक सेवानिवृत्त भारतीय सिविल सेवक हैं और जनवरी 2016 से अप्रैल 2020 तक न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया।
- वह 2012 से 2015 के बीच भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी रहे।
- वे 2006 से 2011 तक अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी में भारतीय प्रतिनिधि भी रहे|
You may like similar articles on this website
- All GK questions asked by TCS in SSC exams subject wise
- All Reasoning Questions asked by TCS in SSC exams chapter wise
- All English Questions asked by TCS in SSC exams Chapter wise
- Ebooks of all TCS questions previous years of all subjects
- SSC CGL Tier 1 Practice papers
- SSC CGL Tier 2 Practice papers
You should follow us on